नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी सांसद और कार्यकर्ता दो अक्टूबर को खादी के उत्पाद खरीदेंगे। मंगलवार को नई दिल्ली में भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. के लक्ष्मण ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन सभी सांसद खादी की खरीद करेंगे ताकि स्वदेशी उत्पाद बनाने वालों को प्रोत्साहन मिल सके। इसके साथ प्रत्येक सांसद अपने क्षेत्र में स्वदेशी मेला आयोजित करेंगे, स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करें और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देंगे।
डॉ. के. लक्ष्मण ने दो दिवसीय सांसद कार्यशाला में लिए गए फैसलों के बार में कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य सांसदों की कौशल वृद्धि, विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से नवाचारों का आदान-प्रदान और राष्ट्र की बेहतर सेवा के लिए सामूहिक संकल्प को मजबूत करना था।
सांसदों को उनके क्षेत्र की प्रकृति के आधार पर समूहों में बांटा गया- शहरी, ग्रामीण, तटीय, पूर्वोत्तर, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र और स्थायी समितियां। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी के समूह से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, धैर्यपूर्वक सुना और अपने अनुभव साझा किए।
शहरी सांसदों से उन्होंने शहरी प्रशासन, स्वच्छता और रीयल एस्टेट (रेग्युलेशन एंड डेवलपमेंट) एक्ट, 2016 (रेरा) की सफलता पर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि भाजपा ने ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत करने का फैसला किया है जिसकी शुरुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविरों से होगी। इसके साथ
100 स्थानों पर नमो मैराथन (10,000+ प्रतिभागियों के साथ) का आयोजन किया जाएगा। जिससे फिट इंडिया, नशा मुक्त भारत और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिलेगा।
तीन महीने भाजपा मनाएंगी संसद खेल-खुद महोत्सव
भाजपा गांव से संसद स्तर तक (मंडल, जिला, राज्य) तीन महीने यानि 25 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक खेल उत्सव मनाएगी। के लक्ष्मण ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक देश के गांव गांव में खेल उत्सव मनाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
21 दिनों तक नाभि` में तेल डालने से क्या होता है? Dr. Hansaji Yogendra ने बताया नाभि में कौनसा तेल डालें
50 वर्ष से अधिक` उम्र वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
Ajit Pawar: अहमदनगर रेलवे स्टेशन बना अहिल्यानगर, जल्द ही औरंगाबाद स्टेशन का भी बदला जाएगा नाम, अजित पवार का वादा
आज का सिंह राशिफल, 13 सितंबर 2025 : आपके खर्च में आज वृद्धि हो सकती है
आज का तुला राशिफल, 13 सितंबर 2025 : व्यापार में मिलेंगे नए अधिकार, किसी अजनबी से होगी मुलाकात