जालाैन, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी की झांसी जालौन ललितपुर से विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने Monday को प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि मेरे विधान परिषद क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
किसानों की मटर मसूर चना और दलहन की शत प्रतिशत बुवाई हो गई है सभी किसानों जिनके पास अधिक जमीन या कम जमीन है सभी किसान परेशान हैं और काफी दुखी है उन किसानों को शत प्रतिशत मुआवजा दिया जाये क्योंकि नब्बे प्रतिशत किसानों का नुकसान हुआ है. साथ ही साथ धान की फसल पकी हुई खड़ी है उसकी हार्वेस्टिंग नहीं हो पा रही है. इसका सर्वे करवाते हुये इन किसानों को मुआवजा दिलवाया जाये. विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन ने Chief Minister योगी आदित्यनाथ से पत्र के जरिए कहा कि अनुरोध करते हैं कि किसानों की मुआवजा धन राशि बढ़ाई जाये. आपकी सरकार और आप स्वयं किसानों को सर्वोपरि रखते हैं. इनका मुआवजा बढ़ने से किसान बीज की लागत निकल सके. इस पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने प्रदेश के कृषि मंत्री प्रदेश के मुख्य सचिव लखनऊ, आयुक्त झांसी मंडल झांसी, जिलाधिकारी जालौन को सूचनार्थ आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की है.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला...गवाहों को अदालत में झूठी गवाही देने के लिए धमकाना संज्ञेय अपराध

चोर भैया राम की 'फिल्मी रात': सोने की चेन लूटते रंगे हाथ पकड़ा, अब हवालात में सिसक रहा

एशियाई युवा खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन, फाइनल में छह मुक्केबाज

पश्चिम बंगाल: भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने एसआईआर को लेकर ममता बनर्जी पर साधा निशाना

भागवत कथा वक्ता संजीव कृष्ण ठाकुर का हुआ स्वागत





