Next Story
Newszop

धमतरी :फ्लावर रूट बनेगा रूद्री-गंगरेल मार्ग, रोपे गए फूल प्रजातियों के पौधे

Send Push

image

धमतरी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) ।“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत 16 जुलाई को रुद्री से गंगरेल मार्ग तक वृहद रूप में पौधारोपण किया गया। यहां पर चंपा, कागज फूल, गुलमोहर, कनेर, सहित अन्य वेराइटी के फूलों के पौधे रोपे गए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, रेडक्रास के बच्चों, शिक्षकगण और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी मां के नाम पर विभिन्न फूल प्रजातियों के पौधे लगाए।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर रामू रोहरा, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष नेहरू निषाद, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने विभिन्न फूल प्रजातियों के चंपा आदि का पौधा रोपित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर रामू रोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे अभियान से प्रेरित होकर देशभर में लाखों लोग अपनी माताओं के नाम पर पौधारोपण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पौधे लगाकर भूलना नहीं है, बल्कि उन्हें पेड़ बनने तक संभालना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। साथ ही, उन्होंने बच्चों से नगर की स्वच्छता में भागीदारी निभाने की अपील की।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि गंगरेल धमतरी की पहचान है और प्रतिवर्ष यहां लाखों पर्यटक आते हैं। इस क्षेत्र को और आकर्षक बनाने के लिए रुद्री से गंगरेल तक के मार्ग को “फ्लावर रूट” के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग सहित नगर के विभिन्न स्थलों पर भी पौधारोपण एवं सुंदरीकरण किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न फूल प्रजातियों के 200 पौधे लगाए गए।

अधिकारियों ने बताया कि रुद्री से गंगरेल बांध तक विभिन्न फूल प्रजातियों के 5,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोनिका देवांगन, सरपंच गंगरेल शीला सविता, डीएफओ कृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी, एसडीएम पियूष तिवारी, जनपद सीईओ दीपक ठाकुर, चेयरमैन रेडक्रास सोसाइटी प्राप्ति वाशानी, सीएमएचओ सचिव डा यूएल कौशिक, जिला संगठक आकाश गिरी गोस्वामी, शिक्षकगण एवं स्कूली-महाविद्यालयीन छात्र- छात्राएं तथा अन्य अधिकारी व नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now