फरीदाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास चाकू मारकर युवक की हत्या करने के मामले में अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने Saturday को चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर की सुबह पुलिस चौकी सेक्टर 19 में सूचना प्राप्त हुई थी कि बडख़ल मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. मौका पर पुलिस टीम पहुंची, मृतक की पहचान करी मुल्लावास कोसीकलां Uttar Pradesh वासी मारूफ उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई. मामले के संबंध में मृतक के भाई समीर ने अपनी शिकायत में बताया कि मारूफ 23 अक्टूबर को दिन के समय घर से निकला था, उसके भाई की किसी ने तेजधार हथियार से चोट मार कर हत्या कर दी है. जिस शिकायत पर थाना ओल्ड फरीदाबाद में हत्या से संबंधित धारा में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता के मद्देनजर जांच का जिम्मा अपराध शाखा सेंट्रल को सौंपा गया. अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें नितिन नेगी निवासी गोर सीउर Uttarakhand हाल भुपानी, वंश उर्फ वंशु निवासी मेंन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद, करण सरकार निवासी मोहन नगर पलवल हाल भूड कॉलोनी फरीदाबाद तथा मनीष निवासी मोदीनगर रेलवे स्टेशन गाजियाबाद हाल बस्ती ओल्ड फरीदाबाद का नाम शामिल है. पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी नितिन नेगी की एक महिला के साथ दोस्ती थी, उस महिला को मृतक मारूफ भी जानता था. घटना से चार-पांच दिन पहले मारूफ ने महिला से नितिन नेगी के बारे में कुछ गलत कहा था, जिस बारे महिला ने नितिन को बता दिया था. इसी बात की रंजीश रखते हुये नितिन ने 23/24 अक्टूबर की रात को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बडख़ल मेट्रो स्टेशन के पास मारूफ पर चाकू से हमला कर दिया. पूछताछ में यह भी पता चला है कि सासाराम ओयो होटल में काम करने वाले रोहित ने मारूफ के आने की सूचना रोहित नेगी को दी थी. मुख्य आरोपी नितिन नेगी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है और वह मार्च 2025 में जेल से बाहर आया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like

रोहित रॉय ने बेटे को दी 18वें जन्मदिन की बधाई, अभिनेता ने लिखा इमोशनल पोस्ट

खेड़ापति हनुमान मंदिर: भोपाल के हनुमान मंदिर में शिला पर लिखी जाती है मनोकामना

टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, चोट के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

बॉलीवुड के नए वर्जन गानों की चमक, 'एक दीवाने की दीवानियत' से लेकर 'दिलबर' तक

Fatuha Seat: बिहार के फतुहा सीट पर सबसे मजबूत 'C' फैक्टर, अबकी बार गढ़ बचा पाएंगे रमानंद यादव?




