झांसी, 18 मई . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने रविवार को झांसी के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित ‘‘एक राष्ट्र-एक चुनाव‘‘ टाउन हॉल कार्यक्रम में कहा कि एक ‘‘एक राष्ट्र-एक चुनाव‘‘ के संकल्प को जन-जन का आन्दोलन बनाएं. ‘‘एक राष्ट्र-एक चुनाव‘‘ भाजपा का नहीं बल्कि देश का एजेंडा है. देश की आर्थिक उन्नति और राजनैतिक स्थिरता का संकल्प है.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वैभवशाली भारत, गौरवशाली भारत, संपन्न भारत, समृद्धभारत और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. लेकिन विकसित भारत के निर्माण में बार-बार होने वाले चुनाव सबसे बड़ी बाधा है. बार-बार होने वाले चुनाव के कारण देश कड़े और बड़े निर्णय नहीं ले पाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार 2024 लोकसभा चुनाव पर लगभग 1 लाख 24 हजार करोड़ रूपये का खर्च हुआ और इस खर्च में राजनैतिक दलों तथा प्रत्याशियों का खर्च शामिल नहीं है. ‘‘एक राष्ट्र-एक चुनाव‘‘ से देश का धन भी बचेगा और देश में राजनैतिक स्थितिरता भी आएगी, जिससे भारत विकसित राष्ट्र बनेगा. उन्होंने कहा कि यह विषय जनता के दरबार में पहुंचकर जनमत तैयार कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब आजादी के बाद 1967 तक देश में लोकसभा तथा विधानसभा के चुनाव एक साथ हो सकते हैं तो आज विपक्ष के द्वारा ‘‘एक राष्ट्र-एक चुनाव‘‘ का विरोध समझ से परे है.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ हों और नगर निकाय व पंचायत चुनाव एक साथ हों तो देश के संसाधन भी बचेगें और श्रमशक्ति भी बचेगी, जो राष्ट्र नव निर्माण के काम में आएगी. आज समय आ गया है कि देश का जनमानस विचार करे और 5 साल में एक बार चुनाव हो, जनता लोकतंत्र का महोत्सव मनाये. एक ही वोटर लिस्ट बनायी जाय, लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद उसी लिस्ट से नगर निकाय और पंचायत के चुनाव संपन्न हों.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि ‘‘एक राष्ट्र-एक चुनाव‘‘ के विषय के साथ गांव, शहर, गली, मोहल्ले, पगडंडियों, चाय की दुकानों, कॉलेज परिसरों में चर्चा हो. युवा, महिला, किसान, मजदूर, विद्यार्थी, अधिवक्ता, चिकित्सक, उद्यमी, व्यापारी सहित सभी वर्ग इस विषय पर चर्चा करें व एक देश-एक चुनाव से स्वयं को जोड़े. यही उद्देश्य लेकर हमें जन-जन के बीच पहुंचना है और ‘‘एक राष्ट्र-एक चुनाव‘‘ से विकसित राष्ट्र के उद्देश्य की ओर बढऩा है.
इस मौके पर सदर विधायक रवि शर्मा, मेयर बिहारीलाल आर्य, जवाहर राजपूत, बाबूलाल तिवारी, रमा निरंजन, पवन गौतम, रामथित सिंघल श्याम बिहारी गुप्ता,जगदीश चौहान हेमंत परिहार, प्रदीप पटेल, संजीव तिवारी, रामनेश तिवारी दिंगत चतुर्वेदी, सौरभ मिश्रा, निशांत शुक्ला करुणेश बाजपेई, मनोज श्रीवाश, अभिषेक जैन, सलिल तिवारी, सुरेश मनकानी, अमित चिरबरिया, रतन कुशवाहा, धर शुक्ला, प्रद्युम्न अमर सिद्ध दुबे संचालन प्रदीप सरावगी एवं आभार संजीव तिवारी ने किया.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज
औरंगाबाद में बकरी ने गाय के बछड़ों को जन्म दिया, ग्रामीणों में हलचल
चलती ट्रेन में प्रेमी-प्रेमिका ने रचाई शादी, वायरल हुआ वीडियो
हिंदू बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोकने की कोशिश, मुस्लिम गांव में विवाद
अयोध्या में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म: तीन आरोपी गिरफ्तार