बहरीन में होने वाली एशियन यूथ गेम्स में दिखाएगी दमखम
झांसी, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की वीरभूमि झांसी के एक किसान की बेटी जिया यादव का भारतीय यूथ स्विमिंग टीम में चयन हुआ है। जिया यादव बहरीन में 23 से 27 अक्टूबर तक होने वाली एशियन यूथ गेम्स में ग्रुप ए कैटेगरी (15 से 17 वर्ष) के 50 मी. एवं 100 मी. बैक स्ट्रोक स्पर्धा में अपना दम दिखाएगी।
बेक स्ट्रोक में महारथ रखने वाली नन्हीं जलपरी जिया यादव के पिता विजय यादव ने बताया कि वह मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और हंसारी में दुग्ध डेरी का व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। जिया ने झांसी में 15 मीटर के स्विमिंग पूल से ही तैराकी का सफर शुरू किया था। उसकी मेहनत रंग लाई और उसे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर मिला और पदक भी जीता था। विजय यादव ने बताया कि जिया अब बहरीन में 23 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली एशियन यूथ गेम्स में अपना दमखम दिखाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव शिवम कपूर ने मेरी बेटी की प्रतिभा देखकर नई दिल्ली के एसएफआई ग्लेनमार्क स्विमिंग अकादमी में भर्ती कराया। वहां उसे राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षक पार्थ मजूमदार ने ट्रेनिंग दी है।
उल्लेखनीय है कि जिया यादव इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। अब जिया ने भारतीय टीम में जगह बनाई है। गत वर्षों में जिया सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
कराची में मछुआरों की ख़ामोश बस्ती को 'रोशनी का शहर' बनाने वाले हरचंद राय को जानिए
ट्रंप की ब्रिक्स देशों को धमकी देने का असर क्या भारत पर भी होगा?
ब्रिक्स में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, आतंकवाद और वैश्विक पाखंड के खिलाफ वैश्विक जागृति का आह्वान-गौरव गुप्ता
सीसीएल को एक करोड़ की क्षति, जेएलकेएम के दो नेताओं समेत 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
रोटरी रामगढ़ सिटी ने किया पौधारोपण