मुरादाबाद, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी महानगर के तत्वावधान में महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला के नेतृत्व में भारत के राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लाइनपार स्थित एसडीएम इंटर कॉलेज में कार्यक्रम किया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा रहे वन्दे मातरम् गीत अब नवभारत के संकल्प का प्रतीक बन रहा है. यह केवल एक गीत ही नहीं है बल्कि भारत की आत्मा की वह अमर पुकार है जिसने भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त होने की प्रेरणा प्रदान की.
चौधरी भूपेंद्र सिंह ने आगे कहा कि वंदेमातरम केवल मातृभूमि की स्तुति नहीं है, बल्कि इसमें राष्ट्र के प्रति श्रद्धा, त्याग और समर्पण की भावना निहित है. यह गीत हमें स्मरण कराता है कि हमारा राष्ट्र केवल सीमाओं से नहीं बल्कि साझा संस्कृति भावनाओं और कर्तव्यबोध से निर्मित हुआ है. राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम ने गुलामी की बेड़ियों में जकड़े भारत को आजादी की राह दिखाई. जब जब भारत पर संकट आया यह गीत प्रत्येक Indian के हृदय में नई ऊर्जा और साहस और एकता का संचार करता रहा.
भाजपा प्रदेश ने बताया कि आज 7 नवम्बर को 18 स्थानों पर 150 कार्यकर्ता सामूहिक वन्देमातरम गायन एवं सभा आयोजित हो रहे हैं. यह कार्यक्रम आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, Prayagraj, सहारनपुर, वाराणसी, फिरोजाबाद, झांसी, गाजियाबाद, मथुरा, शाहजहांपुर एवं गौतमबुद्ध नगर में हो रहे हैं. इसके बाद 8 से 15 नवम्बर तक सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम होंगे. जिसमें सांसद, विधायक, वरिष्ठ नेता एवं आमजन की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी. अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र मंडल से स्तर पर तिरंगा यात्राएं, प्रभात फेरी, बाइक रैलियां एवं साहित्यिक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में निबंध, कविता और चित्रकला प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेगी.
कार्यक्रम में सभी का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने कहा कि वंदे मातरम शब्द मां भारती की साधना और आराधना है. यह शब्द हमारे वर्तमान को नए आत्मविश्वास से भर देता है और भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए नया हौसला देता है.
संचालन महानगर उपाध्यक्ष विशाल त्यागी ने किया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी सतपाल सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी, नगर विधायक रितेश गुप्ता, महानगर भाजपा संगठन प्रभारी मोहन लाल सैनी, महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी डा जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अंजान, गो सेवा आयोग सदस्य दीपक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह, देवराज सिंह चौहान, पूर्व सांसद वीर सिंह, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित जयसवाल, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता आदि रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

राफेल vs टाइफून? पाकिस्तान के दोस्त ने किया 95,000 करोड़ का जेट समझौता, एक विमान की कीमत उड़ा देगी होश

Current Affairs: मिनटमैन-III मिसाइल परीक्षण से UN जल संधि तक…देखें इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स

जहर बन गईं राजस्थान की जीवनरेखाएं! सुप्रीम कोर्ट सख्त, 'निर्णायक रुख' अपनाए भजनलाल सरकार

उपचुनाव 2025: तरनतारन और बडगाम में सत्ताधारी पार्टी का इम्तिहान, उमर अब्दुल्ला और भगवंत मान की साख दांव पर

गुरमीत चड्ढा बोले- सिर्फ शॉर्ट-टर्म नतीजों पर फोकस करेंगे तो हाथ से निकल जाएंगे मल्टीबैगर रिटर्न




