कोलकाता, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज कांड की बरसी पर हुए सचिवालय घेराव अभियान के दौरान पीड़िता की मां के साथ कथित मारपीट की जांच में कोलकाता पुलिस ने वीडियो फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। शनिवार को आयोजित इस अभियान में मृतका की मां को घायल करने का आरोप पुलिस पर लगा था।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कुछ फुटेज में उन्हें माथे के दाईं ओर हाथ रखते हुए देखा गया है, जहां चोट के निशान भी थे। हालांकि शुरुआती जांच में ऐसे कोई दृश्य सामने नहीं आए हैं, जिनमें पुलिसकर्मियों को उन्हें मारते हुए देखा गया हो। पुलिस का कहना है कि यह केवल शुरुआती विश्लेषण है और सभी फुटेज की विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।
घटना के दिन मृतका की मां ने मीडिया के सामने आरोप लगाया था, ‘‘मैंने न्याय मांगा, इसलिए आज मुझे मारा गया। कई पुलिसकर्मियों ने मिलकर मारा, हाथ की शंखा तोड़ दी, माथे पर मारा, पूरा हाथ घायल कर दिया।’’
शनिवार की घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक दिन के उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार ने ऐसा दबाव बनाया कि किसी भी सरकारी अस्पताल ने उनकी पत्नी को भर्ती नहीं लिया। बाद में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उस अस्पताल पर भी ऐसा दबाव बनाया गया कि उसकी मेडिकल रिपोर्ट में पुलिस के हाथों मारपीट और चोट की बात गायब कर दी गई। वहीं, पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने आश्वासन दिया कि यदि किसी ने उन्हें हाथ उठाया है, तो दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। फिलहाल कुछ कहना संभव नहीं है।’’
नवान्न अभियान में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी थी। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मृतका की मां की चोट गंभीर है, उनका सीटी स्कैन और एमआरआई हुआ है, जबकि मृतका के पिता को भी मामूली चोटें आई हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना
संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स? बताई जा रही है यह बड़ी वजह
तिरंगे को देखकर हर भारतीय के दिल में गर्व की अनुभूति होती है: जीत अदाणी
डीडीयू रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध गिरफ्तार, चार लाख से अधिक के जेवर बरामद
सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत