बोकारो, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश और जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज के निर्देश पर तीन से नौ नवंबर तक जिले में ओवरस्पीडिंग जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य तेज गति से वाहन चलाने के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है.
अभियान के दौरान रफ्तार नहीं, जीवन की जिम्मेदारी निभाओ — रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ का संदेश दिया जा रहा है. Saturday को मोटर वाहन निरीक्षक पदाधिकारी कमल किशोर, अमित कुमार, अभय चौधरी, यातायात पुलिस निरीक्षक नीतीश कुमार और जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने बालीडीह टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को जागरूक किया.
टीम ने चालकों को सलाह दी कि वे निर्धारित गति सीमा के भीतर वाहन चलाएं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
रेसिंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
मोटर वाहन निरीक्षक कमल किशोर ने बताया कि अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ सख्त निगरानी भी की जा रही है. नियंत्रित गति सीमा से अधिक वाहन चलाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत आर्थिक दंड लगाया जा सकता है. वहीं, सड़क पर रेसिंग करते पकड़े जाने पर चालक को धारा 189 के तहत पहले अपराध के लिए 5000 रुपये का जुर्माना या तीन महीने का कारावास साथ ही दोनों परिस्थिति में दंडित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिले में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में नए स्पीड लिमिट बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे हैं, साथ ही पुराने चेतावनी सूचकों की मरम्मत का कार्य भी जारी है.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like

कौन हैं सैकत चक्रवर्ती, ममदानी की जीत के बाद भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेट के नाम की चर्चा, सुभाषचंद्र बोस के फैन

गेहूं केˈ आटे में एक चम्मच मिलाकर खा लें ये पाउडर, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कब्ज का तोड़, टॉयलेट में बैठते ही साफ होने लगेगा पेट﹒

क्या बला हैं Ozempic और Mounjaro? पतले होने के लिए इस्तेमाल कर रहे लोग, बिक्री में आया उछाल

शेरशाह की धरती एनडीए के लिए बड़ी चुनौती... रोहतास में नीतीश, कुशवाहा और चिराग के भरोसे बीजेपी

दिल्ली बनी गैस चैंबर! 9 जगहों पर AQI 400 पार, सरकार GRAP 3 से रोकने की कर रही कोशिश





