जींद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जींद की राजकीय महाविद्यालय की ईकाई ने मंगलवार को छात्र समस्याओं को लेकर डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा को संबोधित ज्ञापन प्रिंसीपल प्रो. सत्यवान मलिक को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से नगर मंत्री प्रतीक शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में बैचलर ऑफ लाइफ साइंस की सीट बढ़ाई जाए। क्योंकि विद्यार्थियों इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन ज्यादा आए हुए हैं और सभी सीट पूरी हो चुकी हैं लेकिन अभी भी विद्यार्थियों को एडमिशन लेना है। अगर हायर एजुकेशन विभाग के द्वारा सीट नही बढ़ाई गई तो विद्यार्थियों को बाहर किसी और कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ेगा।
विद्यार्थियों के हित में 50 सीट को बढ़ाया जाए। इकाई अध्यक्ष राहुल कक्कड़ ने बताया कि नौ जुलाई को एबीवीपी जींद यूनिवर्सिटी की कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर मांग की थी कि विद्यार्थियों को सेमेस्टर वाइज फीस भरने का मौका दिया जाए। विद्यार्थियों की फीस कुछ कोर्स में 30 हजार से 70 हजार रुपये तक है। जोकि विद्यार्थियों एक बारी में भरने के लिए असमर्थ हैं। हरियाणा में सभी यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों से दो बारी फीस ली जाती है। जबकि हरियाणा के सभी सेल्फ फाइनेंस और एडेड कॉलेज में सेमेस्टर वाइज फीस ली जाती है। ऊपर से हरियाणा में विद्यार्थियों बीसी वर्ग की दो साल से स्कॉलरशिप भी नही आ रही है। ऐेसे में विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को सेमेस्टर वाइज फीस भरने का मौका दे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पीजी 3 सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट जारी नही किया गया है। विद्यार्थियों की एग्जाम में स्पेशल चांस की फार्म भी लास्ट डेट भी जा जुकी है। जोकि विद्यार्थियों हित में भी नही है। क्योंकि यह एग्जाम दिसंबर 2024 में हुए थे। अब विद्यार्थियों को स्पेशल चांस और पीजी डिप्लोमा के ऐडमिशन फार्म भरने में समस्या आ रही है। कॉलेज में पढ़ रहे यूजी 2, 4 सेमेस्टर के नॉन एनईपी कोर्स के री एग्जाम का रिजल्ट जारी नही होने से विद्यार्थियों को एडमिशन के समय में समस्या हो सकती है। इसलिए यूनिवर्सिटी की परीक्षा शाखा द्वारा इन कोर्स के रिजल्ट जारी किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
वीडियो वायरल: बीच सड़क पर ब्लॉक प्रमुख पति ने युवक को रॉड से पीटा, लोग बोले- ये है सत्ता की हनक!
50 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली क्षमता हासिल करना भारत की प्रतिबद्धता दर्शाता है : पीएम मोदी
Emmy Awards 2024: नामांकनों की घोषणा, प्रमुख शो में प्रतिस्पर्धा
अपराधियों ने बंदूक की नोक पर की सात लाख की डकैती
आपदा मित्र के प्रशिक्षण में 3229 मास्टर ट्रेनर हुए तैयार : डीसी