वाराणसी, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के अपर सचिव सुभाशीष पांडा ने शनिवार को वाराणसी में काशी — सारनाथ को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना की समीक्षा की। कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं और प्रगति की जानकारी ली।
समीक्षा बैठक में वाराणसी के कमिश्नर एस. राजलिंगम ने बताया कि वाराणसी के 18 चिन्हित पर्यटक स्थलों पर मानकों के अनुसार कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इन स्थलों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है और उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है। शहर को अव्यवस्थाओं से मुक्त करने, बेतरतीब होर्डिंग और बैनर हटाने, पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग और अन्य एजेंसियों के सहयोग से कार्य किया जा रहा है।
पर्यटक स्थलों पर साइनेज लगाने, होटल, ढाबा और दुकानों के कर्मचारियों को हाइजीन से जुड़ा प्रशिक्षण देने का कार्य भी प्रगति पर है। वाराणसी के मैदागिन से गोदौलिया तक नो-व्हीकल जोन बनाया जाएगा, जहां वृद्धजनों और दिव्यांग पर्यटकों की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की जाएगी।
अपर सचिव पांडा ने हिदायत दी कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर स्थित पर्यटन सूचना केंद्रों को जल्द से जल्द अपडेट किया जाए। साथ ही, वहां पर्यटक मानचित्र (मैप) और जनसुविधा केंद्रों की क्षमता को भी बढ़ाया जाए, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो की गुणवत्ता बढ़ाने और स्टैंडर्ड ऑडियो-विजुअल सिस्टम लगाने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही पर्यटक स्थलों की सफाई, आकर्षक लाइटिंग, सुंदरता बढ़ाने, सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन, स्थानीय गाइडों और होटल-होमस्टे संचालकों के प्रशिक्षण पर भी चर्चा हुई।
सुभाशीष पांडा ने कहा कि वाराणसी में टूरिज्म को प्रमोट करने के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि पर्यटक यहां ज्यादा समय तक रुकें, इसके लिए जरूरी उपाय लागू किए जाएं।
बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, पर्यटन, एयरपोर्ट अथॉरिटी और वाराणसी विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
कर्नाटक में हृदयाघात और कोविड-19 टीकाकरण के बीच संबंध की जांच
महादेव का ऐसा धाम जहां 6 महीने देवता करते हैं शिवलिंग की पूजा, भगवान विष्णु और पांडवों से जुड़ी है इसकी कथा
एलन मस्क ने कहा वह नई राजनीतिक पार्टी शुरू कर रहे हैं
Sanwaliya Seth Temple में भक्ति का अनोखा दृश्य! श्रद्धालु ने चढ़ाया चांदी से बना पेट्रोल पंप, 56 भोग से किया धन्यवाद