फिक्की खेल समिति ने औद्योगिक विकास मंत्री के साथ किया मंथन
गाजियाबाद, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जैसे ही भारत ने हाल ही में लॉन्च की गई खेल नीति 2025 के तहत एक वैश्विक खेल महाशक्ति बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है। फिक्की खेल समिति का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश को भारत के खेल-आधारित औद्योगिक पुनर्जागरण में अग्रणी भूमिका में लाने का सुझाव दिया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फिक्की खेल उप-समिति उत्तर प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. कनिष्क पांडे ने किया। उनके साथ सुश्री रचना गोविल (सह-अध्यक्ष खेल उप-समिति , अनिर्बन चटर्जी (अपर निदेशक फिक्की खेल विभाग) थे।
बैठक का मुख्य केंद्र उत्तर प्रदेश की खेल सामान निर्माण क्षमताओं का अधिकतम उपयोग करने और इसे खेल नीति 2025 की राष्ट्रीय ऊर्जा के साथ जोड़ना रहा। जिसका लक्ष्य उत्तर प्रदेश को केवल एक भागीदार नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर खेल विनिर्माण का नेतृत्वकर्ता राज्य बनाना रहा।
नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा, “हम फिक्की की इस पहल का स्वागत करते हैं जिसमें उन्होंने राज्य के उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाने का कार्य किया है। हम ऐसे अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां उद्योग और युवा साथ-साथ आगे बढ़ें। खेल केवल पदक जीतने का विषय नहीं है—यह निर्माण, बाज़ार और भारत को गर्व दिलाने का माध्यम है।”
बैठक में कई रणनीतिक पहलुओं पर चर्चा हुई। जिसमें औद्योगिक क्लस्टर विकसित करना, निर्यात को प्रोत्साहन देना, अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन, और नई नीतियों का निर्माण। चर्चा में दृष्टिकोण, सहयोग और साझा संकल्प की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
इस अवसर पर विजय किरण आनंद (सचिव, इन्वेस्ट यूपी), पीयूष वर्मा (प्रबंध निदेशक पिकप ), और पवन अग्रवाल (संयुक्त निर्यात आयुक्त) सहित राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी ने राज्य में एक मजबूत और सतत खेल उद्योग पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।
डॉ. कनिष्क पांडे ने कहा कि खेल नीति 2025 केवल एक दस्तावेज़ नहीं, यह एक राष्ट्रीय आंदोलन है। हमारा उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को खेल और उद्योग की साझेदारी से साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाए। खेल समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर भारत की खेल अर्थव्यवस्था के अगले अध्याय को गढ़ने की प्रतिबद्धता दोहराई—जहाँ प्रतिभा से तकनीक मिलेगी, और नीति से उद्देश्य।
——-
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह