नई दिल्ली, 23 जून (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से सोमवार को नेशनल गवर्नेंस टूर 2025 पर आए 28 राज्यों के 45 युवा छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों (आईआईटी, आईआईएम, एनएलयू) और अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रा शामिल हैं।
विधानसभा में शहरी शासन में विधायी पारदर्शिता और जवाबदेही को सुदृढ़ करना विषय पर आयोजित संवाद में छात्रों ने दिल्ली में विधायी प्रक्रियाओं में जन-भागीदारी और संस्थागत निगरानी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र में विधायी संस्थाओं की केंद्रीय भूमिका को रेखांकित किया और उन्हें ईमानदारी तथा सेवा भावना से जनजीवन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्र प्रतिनिधियों के योजनाबद्ध और लोकतांत्रिक शासन पर उनके दृष्टिकोण की सराहना की तथा 20 मिनट के संवाद में छात्रों के जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों का उत्तर दिया।
गुप्ता ने कहा कि यह विधानसभा जनता की है। आपकी सक्रिय भागीदारी और जिज्ञासु दृष्टिकोण भारत के लोकतांत्रिक भविष्य की शक्ति का प्रतीक है। दिल्ली विधानसभा में विभिन्न सुधारात्मक कार्य चल रहे हैं। हाल ही में विधानसभा ने केंद्र सरकार की ऑडिट पैरा मॉनिटरिंग सिस्टम को अपनाया है, जिससे नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा उठाए गए आपत्तियों की रियल-टाइम ट्रैकिंग संभव हो सकेगी। यह पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक बड़ा कदम है।
अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा परिसर में 500 किलोवाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की जा रही है, जिसका जुलाई में पूर्ण होने का अनुमान है। छात्रों को भारत के विधायी इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत कराते हुए अध्यक्ष ने बताया कि 18 मार्च 1919 को दिल्ली में रोलेट एक्ट पारित हुआ था, जिसकी बहस के दौरान महात्मा गांधी दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे और बाद में उन्होंने विधानसभा भवन के बाहर जनता को संबोधित किया था। उन्होंने इसे भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में सिविल रेजिस्टेंस और जनभागीदारी की परंपरा का प्रतीक बताया।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
लगातार 1 महीने गेहूं की रोटी नहीं खानेˈ से क्या होगा एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात
सगी मां पर डोल गया बेटे का दिल, शराब का चढ़ा सुरूर तो… फिर मिली ऐसी खौफनाक सजा!
बांग्ला सिनेमा के पुनरुद्धार के लिए प्राइम टाइम में बांग्ला फिल्में अनिवार्य
महाराज ने निमोलिया गदेरे का किया निरीक्षण
नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर लगाया पंचायत चुनाव प्रभावित करने का आरोप