भागलपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला के द्वितीय दिवस पर रविवार को आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में शिशु, बाल एवं किशोर वर्ग की विज्ञान, गणित, वैदिक गणित, संगणक का प्रयोग, प्रदर्श, प्रश्न मंच और पत्र वाचन की प्रतियोगिता संपन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मृत्युंजय कुमार झा अध्यक्ष संस्कृत शिक्षा बोर्ड, बिहार, विशिष्ट अतिथि ख्यालीराम, संगठन मंत्री उत्तर पूर्व क्षेत्र, विद्या भारती, विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार कुशवाहा, प्रदेश सचिव, भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार, विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर शैलेश्वर प्रसाद सिन्हा, पूर्व प्रधानाचार्य एसकपी, भागलपुर के आरपी सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्रदेश सचिव ने प्रांतीय गणित -विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया। कल तृतीय दिवस पर पुरस्कार वितरण एवं समापन का कार्यक्रम होगा। उक्त अवसर पर मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा और जिज्ञासा को देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड में भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रयास करूंगा। बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्या भारती के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने रामायण और महाभारत के अनेकों उदाहरण को देते हुए यह बताया कि विज्ञान और गणित का संबंध संस्कृत के श्लोकों में है। बाल वैज्ञानिकों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। संगठन मंत्री ने कहा कि भैया बहनों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें नए-नए प्रयोग और अनुसंधान के लिए बीच-बीच में प्रतियोगिता आवश्यक है बालकों को विषय के प्रति जिज्ञासा होनी चाहिए और शिक्षा संस्कार युक्त होना चाहिए। प्रदेश सचिव ने गणित- विज्ञान मेला के उद्देश्य एवं प्रस्तावना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ज्ञानमय या बौद्धिक विकास के लिए निर्धनता कोई मतलब नहीं रखता है। प्रोफेसर डॉक्टर शैलेश्वर प्रसाद सिन्हा ने अध्यक्षीय भाषण दिए। मंच संचालन गया विभाग के जिला निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने आगत अतिथियों का परिचय एवं सम्मान पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
Rajasthan विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने किया हंगामा, बनाने पड़े मार्शल, ये कारण
Israel-Hamas war: ट्रंप ने हमास को दी आखिरी चेतावनी, बंधकों को नहीं किया रिहा तो फिर हो जाओ...
हर 10 में से 6 भारतीय युवा बचत को दे रहे प्राथमिकता : रिपोर्ट
Royal Enfield की कौनसी बाइक सस्ती होगी और कौनसी महंगी? GST 2.0 से होगा असर
आखिर कब होगी ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी? सामने आई बड़ी खबर