हाथरस, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कस्बा सहपऊ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मोहल्ला पुराना थाना में दाे वर्षीय बच्चे की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय बच्चे की मां कमरे में सो रही थी और नानी बकरी चराने गई थी।
घटना शुक्रवार की देर शाम की है। मृतक बच्चे के पिता सानू उत्तराखंड में मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी शहर बानो अपने मायके सहपऊ में रहती हैं। घटना के समय घर में मौजूद बच्चे की बहन ने देखा कि मुराद (मृतक बच्चा) पानी की बाल्टी के ऊपर औंधा गिरा हुआ है। उसने तुरंत आवाज लगाई, जिसे सुनकर मां दौड़कर आई। परिजन तुरंत बच्चे को लेकर पहले निजी चिकित्सक और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
शहर बानो के लिए यह तीसरा बड़ा झटका है। इससे पहले उनके दो बच्चों की भी मौत हो चुकी है। मुराद के इलाज पर परिवार पहले ही करीब 2 लाख रुपये खर्च कर चुका था। वह अभी-अभी स्वस्थ होकर चलने लगा था कि यह हादसा हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
दिल की बहुत अच्छी होती है ये 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर`
मुगलो को पानी पी पीकर कोसने वालो भारत में मुगलों ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग`
3 दिन में पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम`
न नहाता है न ब्रश करता है… महिला ने पति पर किया मुकदमा कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला`
नशेड़ी निकला कौआ मुंह से छीनकर पी जाता था सिगरेट लालच में इंसान को बना लिया बेस्ट फ्रेंड`