कानपुर, 23 अप्रैल . छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी विभाग में द्वितीय वर्ष छात्राें के लिए अलग-अलग पांच सितारा होटल में प्रशिक्षण के लिए इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत साक्षात्कार हुए हैं. जिसमें प्राईड प्लाजा दिल्ली, ओरिका होटल उदयपुर एवं होलीडे इन लखनऊ से ह्यूमन रिसोर्स एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर्स के द्वारा साक्षात्कार लिया गया. जिसमें प्राईड प्लाजा नई दिल्ली होटल में प्रशिक्षण के लिए आठ छात्र-छात्राएं, होलीडे इन लखनऊ होटल में प्रशिक्षण के लिए आठ छात्र-छात्राएं एवं ऑरिका होटल उदयपुर में दो छात्र-छात्राओं का सफलतापूर्वक चयन हुआ. यह जानकारी बुधवार को स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी विभाग की प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर ऐश्वर्या आर्य ने दी.
विभाग की प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर ऐश्वर्या आर्य ने बताया कि विभाग के छात्राओं का देश के पांच सितारा होटल द्वारा अच्छा फीडबैक प्राप्त हो रहा है. अगले चार-पांच दिन में हयात होटल लखनऊ,मैरियट मुंबई ,ला मेरिडियन गोवा एवं रेडिसन ग्रेटर नोएडा से साक्षात्कार प्रस्तावित है.
विभाग के डायरेक्टर सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी विभाग द्वारा प्रशिक्षण के लिए सभी छात्रों का चयन देश के विभिन्न पांच सितारा होटल में ही हो जाएगा.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने कहा कि विभाग में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल्स नॉलेज पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है. विभाग में हर विषय में प्रैक्टिकल्स कार्य हो रहे हैं एवं विश्वविद्यालय की हॉस्पिटैलिटी सेल द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को विभिन्न इवेंट्स में लाइव ट्रेनिंग के अवसर प्रदान हो रहे हैं. जिससे सभी छात्र-छात्राओं का तकनीकी कौशल विकास हो रहा है. विभाग में बैचलर, मास्टर्स एवं विभिन्न डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिसकी सारी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रवेश के लिए विद्यार्थी वेबसाइट से खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं या विभाग में आकर प्रवेश संबंधी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इन छात्र-छात्राओं का हुआ चयन
प्राईड प्लाजा न्यू दिल्ली में चयनित छात्र-छात्राएं
कर्तव्य, अनिकेत, अलका ,प्राची महिमा, शिवम, आर्यन ,प्रखर
होलीडे इन लखनऊ में चयनित छात्र
साहिल, सरिता, अंकुश, अरुण, शशिकांत, शिवम, सुमित ,लारिब
ऑरिका उदयपुर में चयनित छात्र-छात्राएंसमृद्धि, लायिवा
/ मो0 महमूद
You may also like
जरा देखिए स्वास्थ्य मंत्री जी! 7 दिन से मरे हुए शख्स का हो रहा था इलाज, पत्नी ने जमीन बेचकर भरे पैसे, डिस्चार्ज करने कहा तो मांगे 1 लाख 70 हजार ♩
शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर… ♩
रायबरेली में चोरी के अनोखे तरीके से पकड़ा गया गिरोह
65 साल का बुजुर्ग मस्जिद में 13 साल की बच्ची के साथ कर रहा था ऐसा काम, मचा बवाल ♩
48 घंटे पहले ही जेल से आई थी बाहर युवती, बाथरूम के पास पहुंची और; ♩