हाथरस, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिकंद्राराऊ क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अलीगढ़ के क्वार्सी कोतवाली क्षेत्र के होली चौक निवासी सूरजमुखी पत्नी राम सिंह के रूप में हुई है।
सूरजमुखी अपने मायके, सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कचोरा जा रही थीं। इसी दौरान जब वह सड़क पर पैदल चल रही थीं, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहचान होने पर उनके परिजनों को सूचना दी गई।
परिजनों के अनुसार, सूरजमुखी पिछले कुछ समय से बीमार थीं और उनकी जबान भी बंद हो गई थी। वह अपने पीछे पति राम सिंह समेत पूरा परिवार छोड़ गई हैं। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल: शिवपाल सिंह यादव
एजबेस्टन जीत पर यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के कोच ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई
नेहल मोदी की गिरफ्तारी पर बोले गुरु प्रकाश, 'विपक्ष को आत्ममंथन की जरूरत'
डीपीएल नीलामी 2025: आउटर दिल्ली वॉरियर्स में शामिल हुए सुयश शर्मा और हर्ष त्यागी
भारत ही इस टेस्ट में जीत का हकदार था: सचिन तेंदुलकर