जयपुर, 19 अप्रैल . राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित की गई है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा.
बोर्ड के अनुसार अब तक इस परीक्षा के लिए 21 लाख 61 हजार 721 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू हुई थी. औसतन प्रतिदिन लगभग 77 हजार आवेदन जमा हुए हैं. 18 अप्रैल तक ही 20 लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके थे. बोर्ड का अनुमान है कि अंतिम दिन तक यह आंकड़ा 24 से 25 लाख तक पहुंच सकता है. पिछले 24 घंटों में ही ढाई लाख से अधिक आवेदन जमा किए गए हैं, जो इस परीक्षा के प्रति युवाओं की गंभीर रुचि को दर्शाता है.
बोर्ड के सचिव भागचंद बधाल ने स्पष्ट किया है कि आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल ही है, और इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि तिथि बढ़ा दी गई है, जो पूर्णत: भ्रामक है. अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और समय पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 53,749 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 18 से 21 सितम्बर, 2025 के बीच प्रस्तावित है.
—————
/ रोहित
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा : आतंक का मंज़र, आंखों में दहशत, साहिबगंज पहुंचे पीड़ित परिवार
केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
महागठबंधन में गांठ ही गांठ, आईसीयू में तेजस्वी की राजनीति : नीरज कुमार
विदेशी निवेशकों ने इस सप्ताह भारतीय इक्विटी में किया 8,500 करोड़ का निवेश
टिहरी : कनक लता ने हाईस्कूल में 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान