लिवरपूल, 26 मई .लिवरपूल ने प्रीमियर लीग 2024-25 के अपने खिताबी अभियान का समापन रविवार रात क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ 1-1 की बराबरी के साथ किया. मैच में मोहम्मद सालाह ने 84वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को हार से बचाया. इससे पहले इश्माइला सार ने नौवें मिनट में गोल कर पैलेस को शुरुआती बढ़त दिलाई थी.
पहले ही जीत चुकी थी लीग, जश्न में डूबा रहा एंफील्ड
लिवरपूल पहले ही चार मुकाबले शेष रहते खिताब अपने नाम कर चुका था. ऐसे में एंफील्ड स्टेडियम का माहौल पूरी तरह से जश्न में डूबा हुआ था. दिलचस्प बात यह रही कि पैलेस के फैन्स, जो पिछले हफ्ते एफए कप जीत का जश्न मना चुके थे, उन्होंने भी चैंपियंस के नारों से माहौल गर्माया.
मैच में ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड को उनके आखिरी मैच में दूसरे हाफ में उतारा गया. यह उनका लिवरपूल के लिए 354वां और अंतिम मुकाबला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे रियल मैड्रिड जाने वाले हैं. उन्होंने डार्विन नुनेज को शानदार पास दिया लेकिन गोलकीपर डीन हेंडरसन ने बढ़िया बचाव किया.
इसके बाद डियोगो जोटा का शॉट भी पोस्ट से टकराकर बाहर चला गया. वहीं, रयान ग्रावेनबर्ख को सीधे रेड कार्ड दिखाया गया जिससे वह अगले सीजन के पहले मैच से बाहर रहेंगे.
सालाह ने रिकॉर्ड की बराबरी कर जीते दो बड़े अवॉर्ड
मैच के 84वें मिनट में सालाह ने कराटे-किक स्टाइल में गोल कर मुकाबला बराबर कर दिया. यह उनका इस सीजन का 29वां गोल रहा. इसी के साथ वे एंडी कोल और एलन शियरर के 47 गोल इन्वॉल्वमेंट (गोल + असिस्ट) के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंचे.
मैच के बाद सालाह को गोल्डन बूट और ‘प्लेमेकर ऑफ द सीजन’ अवॉर्ड
लिवरपूल के दिग्गज गोलस्कोरर इयान रश ने प्रदान किए. वहीं कप्तान वर्जिल वान डाइक ने ट्रॉफी उठाकर सीजन का शानदार समापन किया.
अब अगले सीजन में नया युग शुरू करेगा लिवरपूल
इस मुकाबले के साथ लिवरपूल का यह चैम्पियन सीजन समाप्त हुआ, जहां क्लब ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि एक युग का भी अंत देखा, जिसमें ट्रेंट और मैनेजर जुर्गन क्लॉप की विदाई शामिल रही. अब देखना होगा कि आने वाले सीजन में लिवरपूल अपनी इस फॉर्म को कैसे बरकरार रखता है.
—————
दुबे
You may also like
वापसी पर बोले फरदीन खान, 'दर्शकों और निर्माताओं के प्यार के लिए आभारी हूं'
नोएडा में सेफ ड्राइविंग-सेफ लाइफ अभियान, 7052 ई-चालान और 35 वाहन सीज
कांग्रेस की दोहरी नीति, ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाना गलत : अग्निमित्रा पॉल
भाजपा का रवैया पूर्वांचल विरोधी, 14 जिलाध्यक्षों में एक भी पूर्वांचल से नहीं : ऋतुराज झा
राष्ट्रपति ने पूर्व चीफ जस्टिस खेहर, नृत्यांगना शोभना समेत 68 हस्तियों को पद्म सम्मान से नवाजा