Next Story
Newszop

हिसार : डीएन कॉलेज में जिला योगासन खेल चेंपियनशिप-2025 का शुभारंभ

Send Push

योगासन खेल संघ की ओर से करवाया जा जा रहा आयोजन

हिसार, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित पांचवीं

जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियननशिप-2025 का शुभारंभ डीएन कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम

का उद्घाटन मेयर प्रवीण पाेपली ने शनिवार काे दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि

के रूप में होम्योपैथी, आयुष विभाग के रजिस्ट्रार डॉ. वैभव बिदानी एवं योगाचार्या सुप्रभा

आर्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विक्रमजीत

सिंह ने की।

चैम्पियनशिप में जिले भर से आए प्रतिभागी अपनी योगासन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन

कर रहे हैं।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में योगाभ्यास के प्रति रुचि बढ़ाना, स्वास्थ्य

के प्रति जागरूकता लाना एवं अनुशासन की भावना का विकास करना है। मुख्य अतिथि मेयर प्रवीण

पोपली ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का आधार है, बल्कि

यह मानसिक शांति, आत्म-नियंत्रण और अनुशासन का भी माध्यम है। उन्होंने खिलाड़ियों को

शुभकामनाएं दीं और निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या

में खिलाड़ी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने माहौल को उत्साहपूर्ण

बना दिया।

उद्घाटन समारोह में ईश आर्य, अजय ऐलावादी, नरेश सिंघल, सचिव अनुज कौशिक, विक्रमजीत

उप प्रधान, सुरेन्द्र पानू हिन्दुस्तानी, जोगिन्द्र सिंह, बसंत कुमार, कविता, नरेन्द्र

वशिष्ठ, डॉ. मुकेश कुमार वीना अरोड़ा, वेदप्रकाश आर्य, महेन्द्र मलिक, मुनीराम आर्य,

विनय मल्होत्रा, देवकी नंदन भाटिया, रैना कुमारी, अमर सिह यादव, मांगेराम वैदिक विद्यार्थी,

राजकंवर, होशियार सिंह, प्रदीप कुमार, कौशल्या सोनी, राजेश सिंगल, वजीर मोर, जीसी नारंग,

कमलराज लंबोरिया, संजीव शर्मा, सुनील कक्कड़, हरपाल सिंह, राजवीर बलहारा, गोविंद, अनिल

पानू, सुनील मक्कड़, पूनम ढिल्लो, प्रतिमा, संजना, रीमा, पलक, नीतू, राहुल एवं कमलेश

सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now