नई दिल्ली, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । आयकर विभाग ने सोमवार को देशभर में उन 200 से ज़्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है, जिन्होंने कथित तौर पर करदाताओं को राजनीतिक चंदे, ट्यूशन फीस और चिकित्सा व्यय सहित विभिन्न मदों में फर्जी कटौती का दावा करने में मदद की।
आयकर विभाग ने इस तलाशी अभियान में फर्जी कर कटौती में मदद करने के आरोपितों और संस्थाओं को निशाना बनाया है। आयकर विभाग की ये कार्रवाई तब हुई, जब उन्हें धारा 80-जीजीसी के तहत कई बिचौलियों के कई फर्जी बिल मिले हैं। आयकर अधिनियम की इस धारा में करदाताओं को राजनीतिक दलों या किसी चुनावी ट्रस्ट को दिए गए दान पर कटौती का प्रावधान है।
आयकर विभाग फर्जी चिकित्सा व्यय और ट्यूशन फीस की कटौती के संबंध में तलाशी ले रहा है। ऐसी शिकायतें मिली थीं कि कई बिचौलिए नियमित रूप से फर्जी बिलों पर कटौती का दावा कर रहे थे। ये फर्जी बिल बिचौलियों को पांच से 10 फीसदी तक के कमीशन पर दिए जाते थे। ये कर चोर मुख्य रूप से राजधानी शहरों से हैं, जहां लोग नियमित रूप से ट्यूशन फीस और चिकित्सा व्यय पर तथा राजनीतिक चंदे के माध्यम से धोखाधड़ी से कटौती का दावा कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
हर सुबह खाली पेट दूध में डालकर पिएं ये देसी नुस्खा, शरीर के 6 बड़े रोगों से मिलेगा छुटकारा, 10 दिन में फर्क दिखेगाˈ
नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ, बिहार को चला रहे चुनिंदा अफसर : पशुपति कुमार पारस
सीतामढ़ी: छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाले शिक्षक की 'कुटाई', पथराव में पुलिस भी जख्मी
'सरदार जी 3' विवाद के बाद दिलजीत दोसांझ की पहली झलक
गंगा में डुबकी लगाने उतरे एक ही परिवार के 5 लोग बहे, देवदूत बने SDRF के जाबांजों ने बचा ली जान