लखनऊ, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय सनातन संघ की ओर से बुधवार को लखनऊ के झूलेलाल वाटिका स्थित गोमती घाट पर देव दीपावली का आयोजन किया गया. इस मौके पर सनातन संघ की ओर से लगभग 501 दीपों के प्रज्वलन से गोमती तट प्रकाश की रोशनी से रोशन हो गया.
इस दौरान सनातन संघ के बैनर तले हजारों श्रद्धालुओं ने अपने हाथ में दीप लेकर जब मन घुमा की ओर मुख किया तो मानो आदि गंगा तरंगों में झूमने लगी. यह क्षण ऐसा अनुभूति दे रहा था जैसे गंगा स्वरूप गोमा मैया में लहरे उठ उठकर हर दीपों को स्वीकार कर रही हो. काशी के गंगा घाट जैसी अनुभूति कर देने वाला यह पल राष्ट्रीय सनातन संघ की एक अनुपम प्रस्तुति बन गया. यही नहीं इस अवसर पर मां गोमा की पूजा अर्चना कर दीपों का प्रज्वलन किया गया. कतारबद्ध होकर जब लोगों ने मां गोमती की गोद में इन दीपों को अर्पित किया तो अनुपम दृश्य दिख रहा था.
मीडिया प्रभारी एवं सचिव राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज का आयोजन सनातन को उनके परंपराओं से जोड़ने के क्रम में एक प्रयास भरा था. उन्होंने कहा कि आगे भी हम लोग इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे.
इस मौके पर राष्ट्रीय सनातन संघ के अध्यक्ष दिनेश खरे के अलावा महासचिव विमलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव एवं एम बी सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, रिटायर्ड आईएएस आलोक रंजन, रिटायर्ड आईपीएस उमेश श्रीवास्तव, अशोक कुमार व अशोक वर्मा आदि मौजूद रहे. —————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

Middle Class Trap: मकान खरीदने में बर्बाद हो रहा मिडिल क्लास! एक्सपर्ट ने दी चेतावनी, कहा- पहुंच से बाहर हुए बेंगलुरु और मुंबई

बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना

Harleen Asked PM Modi On Skincare: भारतीय क्रिकेटर हरलीन देओल ने पीएम मोदी से जब पूछा स्किनकेयर का राज, देखिए वायरल Video

बिहार विधानसभा चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे ने की फर्स्ट टाइम वोटर्स से खास अपील, 'मौके को ना गंवाए'

रजनीकांत और कमल हासन की फिल्म का ऐलान, 2 सुपरस्टार्स दिखेंगे एकसाथ, डायरेक्टर के नाम पर बिदके फैंस- गलत फैसला





