नई दिल्ली, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । बैंकिंग, आईटी और मैन्युफैक्चरिंग समेत अलग-अलग इंडस्ट्रीज के लिए साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी मेटा इंफोटेक के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 161 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे।
आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 64 रुपये यानी 39.75 प्रतिशत प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग 225 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण कुछ ही देर में कंपनी के शेयर उछल कर 236.25 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गए। इस तरह पहले दिन के कारोबार में ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 46.74 प्रतिशत का मुनाफा हो गया।
मेटा इंफोटेक का 80.18 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 से 8 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 155.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 20.04 करोड़ रुपये के 12.45 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी के प्रोमोटर वेणुगोपाल पेरुरी ने 60.13 करोड़ रुपये के 37.35 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री की है। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
महिलाओं के ये अंग देखकर जाने कैसा है उनका चरित्र। एक झटके में क्लियर हो जाएंगे सारे डाउट '
हुल्लड़ मुरादाबादी : जिनकी रचनाएं सुनकर लोटपोट हो जाते थे लोग, समाज को भी दिखाया आईना
IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में दूसरे दिन के लंच तक पहली पारी में पार किया 350 का स्कोर
गुरुग्राम : मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फ्लाईओवर से गिरा ट्रक, दाे घायल
आईपी यूनिवर्सिटी और सीईएमसीए के बीच एमओयू