Next Story
Newszop

जर्मनी-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले से होगा जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज़, मेज़बानी करेगा तमिलनाडु

Send Push

चेन्नई, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । एफआईएच हॉकी जूनियर पुरुष विश्व कप तमिलनाडु 2025 का मैच शेड्यूल सोमवार को चेन्नई में आयोजित भव्य समारोह में जारी किया गया।

शेड्यूल के मुताबिक मौजूदा चैंपियन जर्मनी अपने अभियान की शुरुआत मदुरै में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले से करेगा। मेज़बान भारत चेन्नई में चिली के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।

यह पहला मौका होगा जब 24 टीमों की भागीदारी के साथ जूनियर वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक चेन्नई और मदुरै में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के पूल इस प्रकार हैं:

पूल A: जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, आयरलैंड

पूल B: भारत, पाकिस्तान, चिली, स्विट्ज़रलैंड

पूल C: अर्जेंटीना, न्यूज़ीलैंड, जापान, चीन

पूल D: स्पेन, बेल्जियम, मिस्र, नामीबिया

पूल E: नीदरलैंड्स, मलेशिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रिया

पूल F: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, बांग्लादेश

इस अवसर पर एफआईएच अध्यक्ष तैय्यब इक़राम ने कहा – “पहली बार 24 टीमों के साथ जूनियर विश्व कप होना हमारे लिए ऐतिहासिक है। यह उभरते देशों को भी बड़े मंच पर मौका देगा। तमिलनाडु अपनी संस्कृति और हॉकी प्रेम से टूर्नामेंट को यादगार बनाएगा।”

उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा – “तमिलनाडु के लिए यह गर्व का क्षण है कि हम चेन्नई और मदुरै में विश्व कप की मेज़बानी करेंगे। यह आयोजन युवाओं को हॉकी अपनाने के लिए और प्रेरित करेगा।”

हॉकी इंडिया अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा, “यह ऐतिहासिक संस्करण भारतीय हॉकी के लिए गर्व की बात है। अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है।”

महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, “फिक्स्चर्स के ऐलान से खिलाड़ियों और दर्शकों की उत्सुकता दोगुनी हो गई है। चेन्नई और मदुरै मिलकर त्योहार जैसे माहौल में दुनिया का स्वागत करेंगे।”

समारोह में एफआईएच अध्यक्ष तैय्यब इक़राम, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अतुल्य मिश्रा (आईएएस), स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ तमिलनाडु (एसडीएटी) के सीईओ/सदस्य सचिव थिरु जे. मेघनाथा रेड्डी (आईएएस), हॉकी इंडिया अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की, महासचिव भोला नाथ सिंह और कोषाध्यक्ष श्री शेखर जे. मनोहरन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now