राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की
हैदराबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी के रामंतपुर के गोकुलनगर में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के दिन शोभायात्रा के दौरान एक रथ के करंट की चपेट में आने
मरने वालों की संख्या छह हो गई है। इस बीच राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
दरअसल, श्रीकृष्णाजन्माष्टमीकेदिन रविवार की रात स्थानीय यादव संगम की ओर से एकशोभायात्रा निकाली गई थी। देर रात 12.30 बजे शोभायात्रा में शामिल रथ को खींचने वाले वाहन के खराब होने के बाद कुछ युवकों ने हाथ से रथ काे आगे खींचना शुरू किया। तभी रथ बिजली के तारों की चपेट में आ गया और वाहन में करंट प्रवाहित हाे गया, जिसकी चपेट में नाै युवक आ गए। इनमें से पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आज दिन में इलाज के दौरान अन्य एक घायल ने दम तोड़ दिया। इस प्रकार इस हादसे में अब तक छह लाेगाें की माैत हाे गई है। अन्य घायलाें काे अस्पताल मेंभर्ती कराया गया है।
इसी बीच राज्यमंत्री श्रीधर बाबू ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। मंत्री बाबू ने आश्वासन दिया कि सरकार मृतकों के परिवारों की हरसंभव सहायता करेगी। मंत्री श्रीधर बाबू ने कहा कि सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like
Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजनलाल का लगातार तीसरा दिल्ली दौरा, राजस्थान के सियासी गलियारों में मची हलचल
इन वजहों से होता है बवासीर ये है बचने केˈ अचूक उपाय
Baba Mahakal: महाकाल की भस्म आरती दर्शन लिए बने हैं कई नियम, पहनने पड़ते हैं ये वस्त्र, इतने देर पहले पहुंचना होता हैं मंदिर
गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं काटते सांप? विज्ञान ने खोजˈ निकाला अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत
गौहाटी उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीएम ने और तेज बेदखली अभियान चलाने का लिया संकल्प