रामगढ़, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
हिंदू संगठन के नेता राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी के बाद रविवार को बड़कागांव भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी ने जोरदार विरोध किया है। वह अपने समर्थकों के साथ भुरकुंडा ओपी पहुंचे जहां राजेश सिन्हा को पुलिस ने हाजत में बंद कर रखा था। विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि झारखंड सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। एक विशेष समुदाय के दबाव में निर्दोष राजेश सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की कार्रवाई बेहद संदेहास्पद है। उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी की घोर निंदा हो रही है। अगर पुलिस अभिलंब उन्हें रिहा नहीं करती है, तो वह भी जोरदार आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि एक आदिवासी महिला का यौन शोषण होता है। उसने थाने में प्राथमिक की भी दर्ज कराई। उसके समर्थक थाना परिसर में जिला प्रशासन के खिलाफ ही नारेबाजी करते हैं। खुद को आदिवासी की सरकार बताने वाली हेमंत सोरेन की सरकार में ही आदिवासी महिला को न्याय न दिलाकर, उल्टा निर्दोष लोगों पर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर गलत तरीके से रामगढ़ पुलिस दबाव में आकर काम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
नोएडा में मेघा रूपम, गोरखपुर में दीपक मीणा, गाजियाबाद में रवींद्र कुमार मंदर नए डीएम... यूपी में 23 IAS के तबादले
हमें वे रोज गाली देते थे...स्थानीय निकाय चुनावों में क्या होगा BJP का फॉर्मूला, फडणवीस ने वर्धा में बताया सबकुछ
पचमढ़ी के प्रसिद्ध नागद्वारी मेले में अब तक पांच लाख श्रद्धालुओं ने किए नागदेवता के दर्शन
शेर अगर मेंढक को मारे तो... राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया भी और मजाक भी उड़ाया
'ऑपरेशन महादेव' पर बोले फडणवीस, 'आतंकियों के खिलाफ इसी तरह का सलूक करेगी भारतीय सेना'