कानपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के सिविल लाइन स्थित मर्चेंट चेंबर सभागार में कानपुर होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एचबीटीयू के कुलपति प्रो. शमशेर, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय संजय प्रताप सिंह, एसोसिएशन पदाधिकारी सिंघानिया, विजय पंडित समेत शहर के मसाला, तेल, मिठाई, होटल, रेस्टोरेंट और गोटरी व्यवसाय से जुड़े प्रमुख कारोबारी उपस्थित रहे। यह जानकारी बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने दी।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने विशेषज्ञों द्वारा दी गई अहम जानकारियां साँझा की, साथ ही यब भी कहा कि खाद्य कारोबार केवल व्यापार नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। आप जो व्यंजन परोसते हैं, वह सीधे लोगों के स्वास्थ्य और जीवन से जुड़ा होता है। इसलिए गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराना आपका प्रथम कर्तव्य है। लाभ कमाना स्वाभाविक है, लेकिन अधिक मुनाफे की लालसा में लापरवाही अस्वीकार्य है। स्वच्छ किचन, स्वस्थ कर्मचारी और जिम्मेदाराना व्यवहार ही आपके व्यवसाय की सबसे बड़ी पूंजी हैं। जब उपभोक्ता विश्वास के साथ आपके प्रतिष्ठान से भोजन ग्रहण करेगा, तभी आपका सम्मान और कारोबार दोनों लगातार बढ़ेंगे।
कार्यक्रम में मुंबई निवासी मिथिलेश गांधी ने खाद्य तेलों के प्रयोग, गुणवत्ता परीक्षण और बार-बार गर्म किए जाने के खतरों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेल की शुद्धता और सुरक्षित उपयोग सीधे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से जुड़ा है।
इंदौर निवासी रामनाथ सूर्यवंशी ने ऑनलाइन फूड बिजनेस से जुड़े व्यापारियों को प्रशिक्षण दिया और बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिक्री करते समय गुणवत्ता नियंत्रण और उपभोक्ता विश्वास सबसे अहम है।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय संजय प्रताप सिंह ने होटल, रेस्टोरेंट और मिठाई कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर कारोबारी को अपने प्रतिष्ठान में साफ-सफाई, लेबलिंग, भंडारण और प्रसंस्करण की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देना होगा।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
Emerald Blaze और Phantom Grey में Vivo T Series का प्रीमियम लुक, डिजाइन जो सबको भाए!
गुजरात की वो लड़की` जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
कौन है वो फैन जिसने कार्तिक आर्यन का दिल जीत लिया? जानिए इस दिलचस्प मुलाकात की कहानी!
छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को मिल रही सराहना: विष्णुदेव साय
मिहिर सेन : तैरकर डारडनेल्स जलडमरूमध्य पार करने वाले विश्व के प्रथम व्यक्ति