जबलपुर, 9 मई . कलेक्टर दीपक सक्सेना ने देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एवं शहर के नागरिकों को निर्बाध सेवा सुनिश्चित करने निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद नागरिक सेवाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है.
जिला प्रशासन ने आमजन की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 9 मई 2025 को कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों जैसे जल आपूर्ति, बिजली, स्वास्थ्य, स्वच्छता, परिवहन, आपदा प्रबंधन, नगर निगम जैसे सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और फील्ड स्टाफ के अवकाश पर अगले आदेश तक पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
आदेश में एक अपवाद प्रावधान के रूप में यह उल्लेखित है कि यदि कोई कर्मचारी किसी ‘विशेष परिस्थिति’ जैसे आकस्मिक पारिवारिक आपदा या गंभीर स्वास्थ्य कारणों से अवकाश लेना चाहता है, तो उसे पहले कलेक्टर से अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) प्राप्त करना होगा. इसके बाद ही विभागीय सक्षम अधिकारी उसकी छुट्टी को स्वीकृति दे सकेंगे. यह व्यवस्था इसलिए लागू की गई है ताकि अवकाश केवल वास्तविक और आपातकालीन स्थिति में ही स्वीकृत हो, न कि सामान्य कारणों से.
—————
/ विलोक पाठक
You may also like
लखनऊ-उन्नाव के बीच विकसित होगा एक नया औद्योगिक शहर, एक्स लीडा 2041 के मास्टर प्लान को मंजूरी, 5 जोन में बंटेगा
Rahu Gochar 2025: इस राशि को चौतरफा लाभ देगा राहु, ये राशि वाले सोच-समझकर लें फैसले
पद्मश्री साइंटिस्ट, ICAR के पूर्व चीफ अय्यप्पन की कावेरी नदी में तैरती मिली लाश, 3 दिन पहले हुए थे लापता
India-Pakistan War: पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में सीजफायर तोड़ा, कई ड्रोन अटैक किए, पिछले 12 घंटे के 10 बड़े अपडेट जानिए
साप्ताहिक राशिफल 12 मई से 18 मई 2025 तक