– नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार गोल के लिए दुनियाभर के प्रशंसकों ने दी वोट
नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड दीपिका ने इतिहास रच दिया है। वह प्रतिष्ठित पोलिग्रास मैजिक स्किल अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। यह अवॉर्ड उन्हें नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए 2024-25 एफआईएच हॉकी प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण में किए गए शानदार गोल के लिए मिला। इस अवॉर्ड के लिए दुनियाभर के प्रशंसकों ने वोटिंग की थी।
21 वर्षीय दीपिका ने भारत और वर्ल्ड नंबर-1 नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच में 35वें मिनट में यह गोल किया था। उस समय भारत 0-2 से पीछे चल रहा था। दीपिका ने बाएं छोर से डच डिफेंस को चीरते हुए ड्रिब्लिंग की, बेसलाइन के साथ दौड़ लगाई, एक डिफेंडर की स्टिक के ऊपर से बॉल को चिप किया और शानदार अंदाज में गोलकीपर को छकाते हुए गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। इस गोल ने भारत की वापसी की नींव रखी और मैच 2-2 से ड्रॉ होने के बाद भारत ने शूटआउट में जीत हासिल की।
पोलिग्रास मैजिक स्किल अवॉर्ड एफआईएच हॉकी प्रो लीग में किए गए सबसे रचनात्मक और स्किलफुल पलों को सम्मानित करता है और इसका फैसला दुनियाभर के हॉकी प्रशंसकों की वोटिंग से होता है। दीपिका के अलावा स्पेन की पेट्रीसिया अल्वारेज़ और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की ओर से एक और स्किल इस अवॉर्ड के लिए नामित की गई थी। पुरुष वर्ग में यह सम्मान बेल्जियम के विक्टर वेग्नेज को मिला।
अवॉर्ड जीतने के बाद दीपिका ने कहा, यह मेरे लिए बहुत गर्व का पल है। नीदरलैंड्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ गोल करना अपने आप में खास था और अब इस गोल को इतना बड़ा सम्मान मिलना मेरे लिए अविस्मरणीय है। मैं अपने कोच, टीममेट्स, परिवार और उन सभी को धन्यवाद देती हूं जो मुझे रोज़ प्रेरणा देते हैं। यह अवॉर्ड सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि पूरे भारतीय हॉकी का है। आइए हम सब मिलकर आगे बढ़ते रहें।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
अर्थतंत्र की खबरें: अमेरिकी शेयरों में जमकर पैसा लगा रहे भारतीय और लगातार दूसरे दिन कम हुए सोना-चांदी के दाम
असम में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने पार्टी संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर किया मंथन
बिहार में मतदाताओं को जागरूक करेंगे अभिनेता क्रांति प्रकाश और अभिनेत्री नीतू चंद्रा
धमतरी :फ्लावर रूट बनेगा रूद्री-गंगरेल मार्ग, रोपे गए फूल प्रजातियों के पौधे
लंबित मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन