सारण, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . सारण जिले के 10 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा. जिले के एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गड़खा, अमनौर, परसा और सोनपुर सीट पर मतदान होगा. जिसके बाद सभी उम्मीदवार अपनी किस्मत को ईवीएम में बंद होने का इंतजार कर रहे हैं.
दसों विधानसभा सीटों के लिए होने वाले इस मतदान में 29 लाख से अधिक मतदाता 108 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सारण में इस बार कुल 29,10,309 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 15,36,942 एवं महिला मतदाता 13,73,353 वहीं अन्य मतदाता 14 हैं. जिले में कुल मतदान केंद्र 3,510 हैं, जिनमें महिला मतदान केंद्र 20 जो कि महिलाएं द्वारा संचालित होगी वहीं दिव्यांग मतदान केंद्र 10 बनाया गया है जो दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा जबकि मॉडल मतदान केंद्र की संख्या 20 होगी. गुरुवार का दिन सारण में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और रिकॉर्ड तोड़ मतदान कराना प्रशासन के लिए एक चुनौती होगी.
सारण क्षेत्र जो हमेशा से दो धाराओं, बाहुबल और जातीय समीकरणों की भूमि रही है. सारण में कई विधानसभा में यादव, राजपूत, बनिया और कायस्थ मतदाताओं का प्रभाव निर्णायक रहा है. छपरा, अमनौर, तरैया, बनियापुर और मांझी जैसी सीटों पर इन्हीं समीकरणों के इर्द-गिर्द ध्रुवीकरण देखने को मिलता है. प्रचार के आखिरी दौर में विकास के वादों से ज्यादा जल जमाव, बाढ़, गंदगी,कचरा, पलायन और रोजगार के साथ- साथ एंटी-इन्कम्बेंसी, लालू के जंगलराज और स्थानीय मुद्दे मतदाताओं के बीच चर्चा में रहे. इस बार चुनाव में आरजेडी एंटी-इन्कम्बेंसी को साधने की कोशिश में है, जबकि भाजपा और जदयू अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए Chief Minister के विकास कार्यों और प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांग रहे हैं. वहीं कुछ सीटों पर गड़खा, छपरा और मांझी विधानसभा के सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार दोनों प्रमुख गठबंधनों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं, जो किसी भी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं. कुल मिलाकर सारण का चुनावी मैदान इस बार भी कांटे की टक्कर का गवाह बनने जा रहा है. अब उम्मीदवार अपने भाग्य का फैसला जनता-जनार्दन के हाथों में छोड़कर आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. चुनावी नतीजे जो भी हों, सारण का यह चुनावी संग्राम Bihar की राजनीति को एक नई दिशा जरूर देगा.
—————
(Udaipur Kiran) / Dhananjay Kumar
You may also like

Jaipur accident: पूछताछ में डंपर चालक का बड़ा खुलासा, पैर एक्सीलेटर पर था और डंपर चल रहा था, इसके अलावा मुझे कुछ...

Bihar Voting Live: लालू परिवार ने किया मतदान, तेजस्वी बोले- '14 नवंबर को आएगा बदलाव'

फरहाना भट्ट ने अभिषेक बजाज पर किया भद्दा कमेंट, Ex को बेवजह घसीटा तो एक्टर के फैंस ने रगड़ डाला- कलयुग की नागिन

Gold खरीदने का शानदार मौका! लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना, जानें आपके शहर में आज क्या है 10 ग्राम का भाव

मां केˈ प्रेमी को बेटी ने लगाया फोन बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप﹒




