भागलपुर, 26 अप्रैल . जिले के जीरोमाइल स्थित हेलमेट चौक पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे बनी झोपड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई. इस घटना में करीब एक दर्जन झोपड़ियाँ जलकर पूरी तरह राख हो गईं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय निजी अस्पताल के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए अस्पताल में मौजूद अग्निशमन उपकरणों की मदद से आग बुझाने की शुरुआत की. उधर घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 15 मिनट में मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी ने संयुक्त रूप से आग पर काबू पाया.
हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन आग में झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों का सारा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाने की कोशिशें की जा रही हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
गाड़ी के पानी में डूबने पर बचाव के उपाय
एक अरब से ज्यादा लोगों के कंप्यूटर पर दिखने वाली ये तस्वीर आखिर कहां से आई, यहां जानिए विस्तार से ⤙
फेसबुक पर चल रहा 'बेबी बर्थ एग्रीमेंट' का खेल, जानें नालंदा के शातिर ठगों की कहानी!
राजस्थान में चाकूबाजी की घटना: चार लोग गंभीर रूप से घायल
पेट में गैस से राहत पाने के लिए उपयोगी टिप्स