-सर्राफा कारोबारी 20 लाख रुपये के गहने से भरा बैग रखकर दुकान में लगा रहा था झाड़ू
हमीरपुर, 29 अप्रैल . मौदहा कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी के साथ टप्पेबाजी हो गई. दो युवक व्यापारी का सोने-चांदी के गहनों व कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गये. घटना से कस्बे में हड़कम्प मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं मिला है.
कस्बे के पुराना बस स्टैंड के निकट मराठीपुरा मोहल्ला निवासी मनोज सोनी की सर्राफा की दुकान है. वह मंगलवार को दुकान खोलने पहुंचा. शटर उठाकर कुर्सी बाहर रखी और झाड़ू लगाने लगा. दुकान में ही उसने सोने-चांदी के गहनों व 13 हजार रुपये कैश से भरा बैग काउंटर पर रख दिया. इतने में एक युवक आया और दुकान के बाहर रखी कुर्सी उठाकर आगे बढ़ गया. मनोज इससे बेखबर झाड़ू लगाता रहा. तभी दूसरे युवक ने मनोज के पास पहुंचकर बताया कि कोई तुम्हारी कुर्सी उठाकर लिए जा रहा है.
इतने में मनोज का ध्यान कुर्सी ले जाने वाले की तरफ गया और वह उसको रोकने के लिए उसकी तरफ जैसे ही आगे बढ़ा वैसे ही सूचना देने वाले युवक ने दुकान के काउंटर में रखा गहने और कैश से भरा बैग पार कर दिया. दूसरा युवक कुर्सी को कुछ दूर रखकर गायब हो गया. दुकान वापस लौटे मनोज ने जब काउंटर से बैग गायब देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए.
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. मनोज के अनुसार बैग में सोने के १५० ग्राम और चांदी के पांच किलो वजन के गहनों के साथ ही 13 हजार रुपये कैश रखा था. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है. अभी तक दोनों टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
चाणक्य नीति अनुसार व्यक्ति को जीवन में कुत्ते से सीखने चाहिए ये 4 गुण, खूब हासिल करेंगे तरक्की 〥
मां ने पकड़ा पैर, बेटियां बरसाती रही डंडे पे डंडे: औलादों ने ऐसे चुकाया पिता की परवरिश का एहसान कि थम गई सांसें 〥
अमेरिका से MBA के लिए चाहिए मोटा बैंक बैलेंस, टॉप-5 यूनिवर्सिटी की फीस जानकर पकड़ लेंगे माथा!
30 तारीख अप्रैल महीने के सबसे शुभ दिन, इन राशि के लोगो को जो मागेंगे वो मिलेगा
गर्मी में खेती का सुनहरा मौका: मई में शुरू करें ये इन फसलों की खेती, कम लागत में होगी बंपर कमाई