जींद, 1 मई . जिले के गांव खेमाखेड़ी व शामलो कलां में विभाग की सयुंक्त टीम ने गुरुवार को ग्राम जल एवं सीवरेज समिति व ग्रामीणों की बैठेकें आयेजित कर उनकी समस्याएं सुनी और जलघर में एक और नया स्टोरेज टैंक व शामलो कलां में दो टयूब्वैल लगा कर पेयजल संकट से निजात दिलाने की बात कही. जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जुलाना के उपमंडल अभियंता सतीश नैन की अध्यक्षता में गठित टीम में ग्रामीणों ने की समस्याओं को सुना.
गांव खेमा खेडी में आयोजित ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि पूरे गांव में पेयजल की आपूर्ति नही हो पा रही है. इस पर उपमंडल अभियंता सतीश नैन ने ग्रामीणों से कहा कि गांव खेमाखेड़ी के जलघर में एक अतिरिक्त स्टोरेज टैंक बनाया जाएगा ताकि पर्याप्त मात्रा में पेयजल एकत्रित करके पूरे गांव में प्रतिदिन पेयजल की सप्लाई की जा सके. इसके साथ ही गांव शामलो कलां में भी दो टयूब्वैल लगाए जाएंगे ताकि गांव के हर घर तक पर्याप्त मात्रा में साफ व स्वच्छ पानी पहुंच सके. जल एवं स्वछता सहायक संगठन के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि गांव में पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति होगी लेकिन इसके लिए हर नल पर टेप लगानी होगी और व्यर्थ बहते पेयजल को रोकना होगा.
उन्होंने कहा कि ग्राम जल एवं सीवरेज समिति विभाग के साथ मिल कर ऐसे लोगों पर कार्रवाही करेगी जो पेयजल को बर्बाद करते हैं. उन्होंने ग्रामीणों को सिंगल विलेज स्कीम के बारे में विस्तार से बताया. कैमिस्ट विरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को पेयजल जांच के बारे में बताया. जबकि खंड समन्वयक सोमलता सैनी व दिनेश मलिक ने पेयजल संरक्षण व जल एवं सीवरेज समिति के कार्यो के बारे में बताया. बैठक के बाद टीम ने खेमाखेड़ी व शामलो कलां में घर-घर जा कर पेयजल कनैक्शन की जांच की. इस मौके पर पेयजल के सैंपल भी लिए गए. डोर टु डोर विजिट के बाद टीम ने दोनों गांवों के जलघर का निरीक्षण भी किया व कर्मचारियों को क्लोरिनेशन जांच के बारे में प्रशिक्षण दिया.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
बैतूल में चल रहा था आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा, एक गिरफ्तार, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज
राष्ट्रीय पशुधन योजना ने बदली राहुल चौहान की किस्मत, बकरी पालन से बने आत्मनिर्भर
CISCE बोर्ड रिजल्ट 2025: उत्तराखंड की बेटियों ने मारी बाजी, अर्णव पांडे ने लहराया परचम
रात को 1 चम्मच खाने से संधिवा, घुटने का दर्द, सायटिका, गर्दन और पीठ का दर्द, हाथ-पैरों में सननता, अस्थमा जैसी कई बीमारियाँ दूर होती हैं। 〥
हरिद्वार नगर निगम घोटाला: CM धामी के आदेश पर 4 अधिकारी निलंबित, जांच के लिए सचिव नियुक्त