कौशांबी, 28 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आज खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से पांच महिलाओं की दबकर मौत हो गई. तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने पांच-पांच लाख रुपये की राहत राशि देने की घाेषणा की है.
बताया गया है कि कोखराज थाना क्षेत्र स्थित टिकर डीह गांव की महिलाएं संगीता (35), ममता (32), कचहरी (35) और मइयादीन की बेटी उमा उर्फ सुमन (14) व मूलचंद की पुत्री (16) सरकारी तालाब से मिट्टी लेने गई थीं. इसी दौरान टीला ढह गया और वे उसके नीचे दब गईं. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण और परिजन वहां पहुंचे. मिट्टी के नीचे दबी महिलाओं और लड़कियों को बाहर निकाला गया. तब तक उनमें से पांच की मौत हो चुकी थी. घायल सपना, सुग्गन और मैना को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
हादसे की सूचना मिलने पर एसडीएम सिराथू अरुण कुमार, भरवारी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र राय पुलिस टीम के साथ पहुंचे. एसडीएम ने बताया कि महिलाएं घरेलू कार्य के लिए मिट्टी खोदने यहां आई थीं. टीला ढहने से मिट्टी के नीचे दबकर पांच महिलाओं की मौत हो गई, जिसमें दो किशोरियां भी शामिल हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
बिहार में शिक्षा विभाग का बड़ा फर्जीवाड़ा: 6 टीचर अनु कुमारी के नाम पर नौकरी कर रहे थे
पहलगाम हमला पाकिस्तान की साजिश का नतीजा : खगेन मुर्मू
जेल में बंद युवती की गर्भावस्था से मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
मुझे मेरा नाम बहुत प्यारा है… रणदीप हुड्डा ने दिखाई 'जाट' के खलनायक 'रणतुंगा' की दमदार झलक
दो आरोपी गिरफ्तार, प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव को गोली मारने के मामले का खुलासा