जींद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । अलेवा थाना पुलिस ने फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट तथा अपने सहायक के साथ सीईटी की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी को काबू किया है। पुलिस ने परीक्षार्थी तथा उसके सहायक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविवार को अलेवा राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए सीईटी परीक्षा केंद्र के अधीक्षक डा. सुनीता दुग्गल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। गांव बुटानी (जींद) निवासी जितेंद्र अपने सहायक राजीव नगर दिल्ली निवासी प्रकाश के साथ परीक्षा केंद्र में बैठा हुआ था। जब जितेंद्र के विकलांगता सर्टिफिकेट को जांचा तो वह झांसी का बना मिला। विकलांगता प्रमाण पत्र को फतेहबाद के नोटरी से अटैस्टिड करवाया गया था। नियमानुसार हरियाणा राज्य से विकलांग प्रमाण पत्र बना होना चाहिए।
सहायक के लिए योग्यता दसवीं की निर्धारित थी, जबकि सहायक की योग्यता ज्यादा थी। सहायक ने अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए उनके गुमराह किया गया। उसकी शैक्षणिक योग्यता ज्यादा है। अलेवा थाना पुलिस ने परीक्षा केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर परीक्षार्थी जितेंद्र तथा उसके सहायक प्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का सहारा लेने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
टीम इंडिया ने ड्रॉ मैच के बावजूद WTC में खोया बड़ा मौका
Love Jihad News: लव एंगल का जाल, ब्रेनवॉश करके जबरन कुबूल करते थे इस्लाम, 2 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार
Bihar: शराब तस्करों ने किया दारोगा और सिपाही पर जानलेवा हमला, बेखौफ माफिया, लाचार सिस्टम, जानें
नींबू के पौधे के विकास के लिए 5 महत्वपूर्ण उपाय
IND vs ENG 4th Test Highlights: बोरिंग मैच में भी टी20 वाला रोमांच... यह ड्रॉ भी भारत की मानसिक जीत है, अंग्रेज दर्द से बिलबिला रहे होंगे