प्रयागराज, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नवाबगंज थाना क्षेत्र में घरिखुगलापुर गांव समीप गुरुवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चिकित्सक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने परिवार को खबर दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि नवाबगंज के कुढ़ा गांव निवासी कृष्ण चन्द्र 34 वर्ष पुत्र संतोष कुमार गुरुवार रात मोटरसाइकिल से कौड़िहार स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपने घर के लिए लौटा था। रास्ते में घरिखुगलापुर गांव के समीप किसी वाहन की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने हादसे की सूचना परिवार को दी। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
घोड़े` के खर्च पर हेलिकॉप्टर से आएंगे दूल्हे राजा, खुश हो जाएगी दुल्हन. नैनो को बना दिया हेलिकॉप्टर, बारात में बुकिंग के लिए लग गई लाइन
RBI Bank Holiday: दिल्ली मुंबई सहित इन शहरों में बैंक रहने वाले हैं बंद, जानें RBI ने क्यों दिया है बैंक हॉलिडे
सब-इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से की पिता-माता की हत्या, खुद को भी मारी गोली
गुरुवार को तीन संगठनिक जिलों को लेकर अभिषेक बनर्जी की अहम बैठक
प्रदानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ मातृशक्ति के बिहार बंद से जन-जीवन ठप