धमतरी, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिकअप वाहन से गौवंश की तस्करी करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से छह बछड़ा जब्त कर कार्रवाई की है। वहीं तस्करी में उपयोग किए पिकअप वाहन को राजसात करने की तैयारी है, इससे गौवंश तस्करी के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस चौकी बिरेझर से रविवार काे मिली जानकारी के अनुसार गौवंश की तस्करी तीन युवक पिकअप से कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ग्राम मुरा एवं गणेशपुर रोड के मध्य दबिश देकर पिकअप वाहन को रोककर पुलिस ने जांच किया, तो वाहन के अंदर छह बछड़ा मिला। पुलिस ने तत्काल पिकअप में सवार तीनों युवकों को हिरासत में लिया। मवेशियों को जब्त कर पशु चिकित्सालय में जांच कराया और गौवंशों को गौठान में रखा गया। साथ ही पुलिस ने गौवंश तस्करी में उपयोग कर रहे पिकअप वाहन को जब्त कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार युवकों में जीवन साहू 30 वर्ष मुरा चौकी बिरेझर, द्रोण साहू 19 वर्ष बरबसपुर थाना रानीतराई जिला दुर्ग और मयंक खुटेल 19 वर्ष बरबसपुर थाना रानीतराई, जिला दुर्ग शामिल है। वहीं बछड़ों से भरा पिकअप वाहन को जब्त कर वाहन को राजसात करने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया और आरोपितों को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
त्वचा पर टमाटर लगाने के फायदे जानकर हैरानˈ रह जाएंगे आप
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठेˈ ऐसे करें काले, बिना डाई और केमिकल
दिल्ली लाडली योजना: लड़कियों के लिए आर्थिक सहायता का एक महत्वपूर्ण कदम
बाबा वांगा की डरावनी भविष्यवाणी- इस देश मेंˈ शुरू होगा मुस्लिम शासन पृथ्वी के अंत को लेकर कही बड़ी बात
इस खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गएˈ थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ