नई दिल्ली, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
भारतीय मिडिल डिस्टेंस धावक परवेज़ खान को डोपिंग में पकड़े जाने और 12 महीने के भीतर तीन डोप टेस्ट मिस करने के चलते 6 साल का प्रतिबंध झेलना होगा।
पिछले साल परवेज़ ने अमेरिकी कॉलेजिएट एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा था, लेकिन इसके तुरंत बाद पंचकूला (हरियाणा) में आयोजित नेशनल इंटर-स्टेट चैम्पियनशिप में उनके सैंपल में प्रतिबंधित दवा एरिथ्रोपोएटिन (ईपीओ) पाई गई। इसके बाद उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।
ईपीओ क्या है?
ईपीओ एक ऐसी दवा है जो लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाती है और एथलीट्स की स्टैमिना बढ़ाने के लिए डोपिंग में इस्तेमाल की जाती है। मेडिकल क्षेत्र में इसका उपयोग कैंसर रोगियों के इलाज में किया जाता है।
परवेज़ ने सैंपल B की जांच नहीं करवाई और सैंपल A की रिपोर्ट को ही स्वीकार कर लिया। इस अपराध के लिए सामान्य तौर पर 4 साल का प्रतिबंध लगता है। लेकिन इसके अलावा उन्होंने 12 मई, 10 जुलाई और 5 दिसंबर 2023 को तीन डोप टेस्ट भी मिस किए, जो अपने आप में दो साल का बैन लाता है।
नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) की एंटी-डोपिंग डिसिप्लिनरी पैनल (एडीडीपी) ने 6 अगस्त को दिए फैसले में कहा,“खिलाड़ी का सैंपल ईपीओ पॉजिटिव पाया गया है। साथ ही उसने 12 महीने की अवधि में एक और एंटी-डोपिंग नियम का उल्लंघन किया है। इसलिए दोनों उल्लंघनों की सजा मिलाकर प्रतिबंध की अवधि 6 साल तय की जाती है।”
यह प्रतिबंध 28 अगस्त 2024 से लागू माना जाएगा, जब उन्हें अस्थायी निलंबन दिया गया था। इस दौरान 27 जून 2024 के बाद उनके सभी प्रतिस्पर्धी परिणाम रद्द कर दिए जाएंगे और जीते हुए पदक, अंक व पुरस्कार वापस लेने होंगे।
अन्य खिलाड़ियों पर भी कार्रवाई
एडीडीपी की ताज़ा सूची में अन्य खिलाड़ियों को भी डोपिंग के चलते बैन किया गया है, जिनमें
सुम्मी (क्वार्टरमाइलर, हरियाणा) – 2 साल का बैन (14 अक्टूबर 2024 से), रेशमा दत्ता केवटे – 4 साल का बैन, श्रीराग ए.एस. – 5 साल का बैन, अनिरुद्ध अरविंद (रेसिंग कार ड्राइवर, चेन्नई) – 3 महीने का बैन (22 अगस्त से), रोहित चमोली (मुक्केबाज़, एशियन जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट 2021) – 2 साल का बैन (23 अगस्त से),
दीपक सिंह (वेटलिफ्टिंग) – 4 साल का बैन (25 सितंबर 2024 से), सिमरनजीत कौर (वेटलिफ्टिंग) – 5 साल का बैन (22 अगस्त से), अर्जु (रेसलिंग) – 4 साल का बैन (11 जून 2024 से), मोहित नांदल (कबड्डी) – 4 साल का बैन (14 अगस्त से) शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
61 kmpl माइलेज और 107 kmph स्पीड, TVS Apache RTR 160 2025 बनी बेस्ट परफॉर्मेंस बाइक
3 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
गुजरात पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 50 कस्टम Honda CB350 QRT बाइक्स, जानें क्या है खास
युवक ने बेटे के गर्दन पर चाकू रखकर महिला का अश्लील वीडियो बनाकर पति काे भेजा, मुकदमा दर्ज
सांसद खेल महोत्सव: ब्रावो क्रिकेट एकेडमी ने सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी को 9 विकेट से हराया