हरिद्वार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा ने उत्तरी हरिद्वार में सांस्कृतिक अधिष्ठापन और विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह का शुभारंभ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, नगर विधायक मदन कौशिक और उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत ने संयुक्त रूप से किया।
अध्यक्षता करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि देश के नैतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में भारत विकास परिषद की अहम भूमिका है। नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है। नगर विधायक मदन कौशिक ने परिषद की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद न केवल सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ा रही है, बल्कि समाज में सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना भी पैदा कर रही है। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत ने महिलाओं की सहभागिता और सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका बढ़ रही है। ऐसे आयोजनों से उन्हें सम्मान और पहचान मिलती है।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव संजय गर्ग ने जाह्नवी शाखा की मनोनीत अध्यक्ष आरती नैय्यर, सचिव मीनाक्षी भजोराम, वित्त सचिव अंजू मल, संगठन सचिव अवंतिका राणा, संयोजक संपर्क शिखा गुलाटी, संयोजक सेवा अर्पिता भार्गव, संयोजक संस्कार अनु सचदेवा, संयोजक पर्यावरण हेमा गुलाटी, संयोजक महिला सहभागिता राधा चौधरी को शपथ दिलाई और संगठन के उद्देश्यों को दोहराया।
समारोह में बाल ब्यास ब्रह्मरात हरितोष, अंजू मल, श्वेता यादव, टीएस गोपाल कृष्णम, डा.सुशील शर्मा, डा.दीप्ति शर्मा, दीपक वर्मा, देवेश शुक्ला, आचार्य प्रीति सिंघल, सुमित बंसल को विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सेवा सचिव बीपी गुप्ता, राजकुमार शर्मा, विकास तिवारी, ललित पांडेय, मयंक गुप्ता, संजय चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं, युवा और समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मयंक भजोराम शर्मा ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ENG vs IND 2nd Test: बर्मिंघम टेस्ट मैच में जीत के करीब भारतीय टीम, पढ़ें चौथे दिन का हाल
सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एक्शन, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका
हिमाचल में चल रहे नेशनल हाईवे के काम 2027 में होंगे पूरे : जेपी नड्डा
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन