अररिया, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान की शनिवार को फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन से की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विद्यासागर केशरी, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन,प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान,अंचल अधिकारी पंकज कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने कहा कि राजस्व महाअभियान सरकार की एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसके जरिए लोगों को अपने भूमि अभिलेखों में सुधार का सीधा अवसर मिलेगा और अनावश्यक दफ्तरों के चक्कर से मुक्ति मिलेगी। यह कदम भूमि विवादों को कम करने और राजस्व व्यवस्था को पारदर्शी बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।कार्यक्रम का संचालन सीओ पंकज कुमार ने किया।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत राजस्व कर्मियों की टीम गांव-गांव जाएगी और लोगों को उनकी जमाबंदी की प्रति उपलब्ध कराएगी। त्रुटिपूर्ण नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान आदि को सही करने के लिए आवेदन शिविरों में ही स्वीकार किए जाएंगे।इस मौके पर विधायक विधायसागर केशरी ने कहा कि यह योजना सीधे तौर पर लोगों को लाभ पहुंचाने वाली है। अब ग्रामीणों को अपने हक और अधिकार के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य पार्षद वीणा देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र राय,प्रकाश चौधरी, वाहिद अंसारी,नौशाद आलम,राजस्व कर्मचारी मनोवर आलम,अजय हांसदा,विकास कुमार समेत बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और कर्मचारी मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याओं और सुझावों से अधिकारियों को अवगत कराया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
BPH vs LNS Dream11 Prediction, The Hundred 2025: डेविड वॉर्नर को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
'वोटर अधिकार यात्रा' मतलब 'बेसलेस लोगों की ब्रेनलेस यात्रा' : मुख्तार अब्बास नकवी
राजद के अध्यक्ष लालू यादव पुराने अंदाज में दिखे, कहा- भाजपा को नहीं आने देना है
इटली में युद्धाभ्यास पूरा कर यूरोप की ओर बढ़ा भारतीय युद्धपोत आईएनएस तमाल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ से 314 लोगों की मौत, 156 घायल, बचाव अभियान जारी