नई दिल्ली, 08 मई . सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को आरटीआई के दायरे में लाने की मांग पर सुनवाई टाल दिया है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अभी इस पर सुनवाई नहीं हो सकती. इस पर सुनवाई 15 मई को होगी.
चीफ जस्टिस 13 मई को रिटायर हो रहे हैं. कोर्ट ने 12 फरवरी को सभी पक्षों को अपनी लिखित दलीलें दाखिल करने का निर्देश दिया था. इस मामले में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और बीजेपी नेता व वकील अश्विनी उपाध्याय ने अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं.
पहले की सुनवाई में एडीआर की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण ने कहा था कि केंद्रीय सूचना आयोग ने 2013 में आदेश देते हुए कहा था कि राजनीतिक पार्टियों को आरटीआई के दायरे में लाना चाहिए. इसके बाद एक और भी आदेश दिया था. इसके बाद भी आज तक इसको लागू नहीं किया गया.
सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश के आधार पर विधायिका को इसे लागू करने के लिए याचिका दाखिल नहीं की जा सकती है.
/संजय
—————
/ अमरेश द्विवेदी
You may also like
बसवराजू: छत्तीसगढ़ में मारे गए शीर्ष माओवादी नेता की पूरी कहानी
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार पीएम मोदी के बीकानेर दौरे पर, लोगों ने कहा, पीएम को सुनने के लिए बेकरार हैं
अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो कर्मियों की गोली मारकर हत्या, जांच शुरू
Delhi ISI Spy Arrest : पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने का सनसनीखेज खुलासा
PM मोदी पहली बार जनसभा में जनता से रूबरू, पलाना गांव में एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे