रांची, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कांके रोड सरना समिति की ओर से मंगलवार को कांके रोड स्थित शाहदेव मैरेज हॉल में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा ने की.
बैठक में कुर्सी (कुड़मी) समाज को आदिवासी सूची में शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध किया गया. इसके साथ ही आगामी 17 अक्टूबर को धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान (प्रभात तारा) में होने वाली आदिवासी हूंकार महारैली को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया.
इस अवसर पर अध्यक्ष डब्लू मुंंडा ने कहा कि कुड़मी समुदाय Bihar, बंगाल, Gujarat और Maharashtra से प्रवास कर Jharkhand आए हैं और अब Jharkhand के आदिवासियों के अधिकारों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. इसे आदिवासी समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष शशि मुण्डा ने कहा कि कुड़मी समाज आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त है, ऐसे में उन्हें आदिवासी सूची में शामिल करना वास्तविक आदिवासियों के अस्तित्व पर संकट होगा.
महिला मोर्चा की आशा देवी ने कहा कि कुड़मी समाज का रहन-सहन, पूजा-पद्धति और परंपरा आदिवासियों से पूरी तरह अलग है.
बैठक में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में लक्ष्मीनारायण मुण्डा, मधुबाला सांगा, राजेश लकड़ा, रंजीत टोप्पो, लखन मुण्डा, दीपू मुण्डा, अर्जुन गाड़ी, सतिश खलखो सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Bihar Election 2025- बिहार में लागू हो गई हैं आचार संहिता, जानिए क्या क्या नहीं कर सकते
RTO की गाडी देख घबराया ड्राईवर: LPG ट्रक में घुसाया टैंकर: 2 घंटे तक धमाके-हाईवे पर कोहराम
Health Tips- प्रतिदिन काजू सेवन से मिलते हैं ये लाभ, जानिए इनके बारे में
केरल और तमिलनाडु में ईडी की कार्रवाई: लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और फॉरेन एक्सचेंज घोटाले में 17 जगहों पर छापेमारी
आने वाले समय में 'चरखे' की भूमिका निभाएगा सेमीकंडक्टर, आत्मनिर्भरता का होगा प्रतीक: ज्योतिरादित्य सिंधिया