पटना, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । पटना के दानापुर में सगुना- खगाैल राेड में बुधवार दाेपहर एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गयी।
आग कॉम्पलेक्स के चौथे तल्ले पर माैजूद सैईलूम रेस्टोरेंट में लगी है। इसके नीचे तल्ले पर जुडयाे का शोरूम है और काेंचिग सेन्टर भी इस कॉम्पलेक्स में चलाये जाते है।
अगलगी की घटना के बाद कॉम्पलेक्स में माैजूद लाेगाें के बीच अफरा-तफरी मच गयी। आग रेस्टोरेंट के कीचन से लगने बात कही जा रही है। आग लगने के बाद रेस्टाेरेंट में मौजूद कर्मियाें ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामक विभाग के डीएसपी मनोज कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हाइड्रोलिक मशीन की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कराया। घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने रेस्टोरेंट में लगी आग को पूरी तरह बुझा दिया।
स्थानीय लाेगाें के अनुसार घटना के वक्त कई लाेग रेस्टोरेंट और कॉम्पलेक्समे फंसे हुए थे।दमकल की टीम ने आग पर काबू पाते हुए लाेगाें काे सुरक्षित निकाल लिया।
अग्निशामक डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
(अपडेट) बर्मिंघम टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत, 244 रन की बढ़त
यूपी के संभल में सड़क हादसा, दुल्हा समेत पांच की मौत
सैफ अली खान को पुश्तैनी संपत्ति मामले में झटका, हाई कोर्ट ने कहा- ट्रायल कोर्ट फिर करे सुनवाई
प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर भाजपा 254 मंडलों पर करेगी संगोष्ठी: प्रकाश पाल
श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा हो सुनिश्चित, लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारी होंगे दंडित: उप जिलाधिकारी