बीरभूम, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सांइथिया में शनिवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के अंचल अध्यक्ष पियूष घोष (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृत पियूष घोष बीरभूम जिले के सांइथिया के श्रीनिधीपुर अंचल के कोमरपुर गांव के निवासी थे। वे सांइथिया पंचायत समिति के कृषि कर्माध्यक्ष और श्रीनिधीपुर अंचल के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे।
उनके परिवार के अनुसार, शनिवार रात लगभग 10:30 बजे पियूष अपने घर लौटे थे। इसके करीब आधे घंटे बाद किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन कर गांव के मोड़ पर बुलाया। जब वे वहां पहुंचे, तो बहुत ही करीब से उनके सिर में गोली मारी गई। घटना के बाद तृणमूल के स्थानीय कार्यकर्ता और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और पियूष घोष को बोलपुर महकमा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार ने इस हत्या के पीछे राजनीतिक कारणों की आशंका जताई है। उनका कहना है कि पियूष घोष को अंचल अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्हें पद से हटाने की साजिश के तहत यह हत्या की गई। हालांकि, उन्होंने किसी विशेष व्यक्ति के खिलाफ कोई नामजद शिकायत नहीं दी है।
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अब तक दो महिलाओं और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
हरियाणा और गोवा को मिले नए राज्यपाल, राष्ट्रपति ने किया नियुक्त
अमेरिकी व्यक्ति ने चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर 46 दिनों में कम किया 11 किलो वजन, फिटनेस रूटीन और डाइट की शेयर
सिर्फ एक गलत प्रोडक्ट और हमेशा के लिए खराब हो सकते हैं आपके बाल
नई शिक्षा नीति में ऐतिहासिक बदलाव! अब स्कूलों में पढ़ाई जाएगी रणथंभौर की गौरवशाली कहानी, पढ़े कौन से विषय जोड़े गए
हत्या के आरोप से बरी करने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब