जयपुर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों के लिए आरपीएससी को अर्भ्यथना भेज दी गई है। इसके अलावा पशुधन निरीक्षक की गत 13 जून-2025 को प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है, जिसका परिणाम जल्द से जल्द जारी करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह पशु परिचर के डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है, मगर कुछ आवेदकों के कोर्ट में चले जाने के कारण मामले में विभाग की ओर से मजबूत पैरवी करने के लिए कहा गया है।
सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद मंत्री कुमावत ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों, पशुधन निरीक्षक के 2540 व पशु परिचर के 6433 पदों पर भर्ती को लेकर समीक्षा की। उन्होंने पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. आनंद सेजरा से भर्ती संबंधी वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना पर चर्चा करते हुए 15 अगस्त-2025 तक समस्त 16 लाख पशुओं का पशुपालन विभाग की ओर से हेल्थ सर्टिफिकेट जारी कर संबंधित बीमा कंपनी को पॉलिसी वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश के पशुपालन विभाग के भवनों की मरम्मत व नए भवन निर्माण का कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया। मंत्री कुमावत ने नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत आवेदनों के त्वरित निस्तारण, पशु चिकित्सा महाविद्यालय व डिप्लोमा कोर्स के संचालन को लेकर भी समीक्षा की।
मंत्री कुमावत ने लंम्पी, गलघोंटू व लंगड़ा बुखार सहित गौवंश में अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण की प्रगति के बारे में समीक्षा कर कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप
You may also like
Rajasthan: राजीव शर्मा बने नए पुलिस महानिदेशक, भजनलाल सरकार ने खेल दिया है ये दांव
IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने बल्लेबाजी में की महान कपिल देव के महारिकॉर्ड की बराबरी, बस अब धोनी हैं उनसे आगे
डीपीएल 2025: 'पुरानी दिल्ली 6' से जुड़े रहेंगे ऋषभ पंत, टीम ने किया रिटेन
जड्डू की बॉडी लैंग्वेज शानदार थी, उन्होंने सोच-समझकर जोखिम उठाया : वरुण आरोन
'दलाई लामा और तय परंपरा...': कौन बनेगा तिब्बती धर्म गुरु का अगला उत्तराधिकारी, भारत ने चीन को अच्छे से समझा दिया