– हालत नाजुक होने पर तीन लोग कानपुर रेफर
हमीरपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र में Saturday को ट्रक और राेडवेज बस की टक्कर हाे गई. हादसे में एक स्वास्थ्य कर्मीं की मौत हो गई, जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल हो गये. घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर 3 लोगों को कानपुर रेफर किया गया है.
सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि हमीरपुर डिपो की बस आज नौगांव से वापस लौट रही थी, तभी उजनेड़ी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक से बस की सीधी टक्कर हाे गई. बस और ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. ट्रक के केबिन में चालक फंस गया. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घटना देख सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मद्द के लिए पहुंच गए. इस बीच ललपुरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया.
पुलिस ने घायलाें में नौगांव छतरपुर निवासी गीता वर्मां पत्नी राजेश कुमार, आशा वर्मा पत्नी रमेश कुमार, जुलेखा, बेलाताल महोबा निवासी शिल्पी गुप्ता पुत्री संतोष गुप्ता, केशवनगर कानपुर निवासी नीरज, कुलपहाड़ महोबा निवासी बृजकिशोर, दीपक व चरखारी महोबा निवासी मुन्ना (58) समेत 18 से ज्यादा घायल यात्रियों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा. इलाज के दाैरान डाॅक्टर ने स्वास्थ्य कर्मी मुन्ना काे मृत घाेषित कर दिया है. वहीं घायल तीन लाेगाें काे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
रात में सोने से पहले दूध` के साथ करले आप भी इस चीज का सेवन, नहीं करना पड़ेगा पत्नी के सामने सिर नीचा
सुबह के समय हार्ट अटैक का` खतरा सबसे ज्यादा! सुबह 7-11 बजे के बीच शरीर में होते हैं बड़े बदलाव, जानें उपाय
उबला अंडा या आमलेट.. जानें स्वास्थ्य` के लिए किसका सेवन करना है बेहतर
इस से कम हो स्पर्म काउंट,` तो पुरुषों में बढ़ जाती है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!
कन्नौज: सिर्फ भजन- कीर्तन की रस्म अदायगी में निपटा विश्व पर्यटन दिवस