-जांच के बाद हाेगी कार्रवाई : दिनेश झा
अंबिकापुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के प्रतापगढ़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में टॉयलेट जाने को लेकर महिला शिक्षिका द्वारा दी गई सजा के कारण दूसरी कक्षा की एक छात्रा खड़े होने और चलने फिरने की हालत में नहीं है। चिकित्सकों के अनुसार उसके पैरों की मांस पेशियां चाेटिल है।
पीड़ित छात्रा आठ साल की समृद्धि गुप्ता ने मीडिया काे शनिवार को बताया कि स्कूल में टॉयलेट जाते समय रास्ते में शिक्षिका नम्रता गुप्ता मोबाइल चलाते हुए मिली। उन्हाेंने समृद्धि सेे कक्षा से बाहर आने का कारण पूछा जिस पर छात्रा ने उन्हें बताया कि वह टायलेट जा रही है।
जवाब सुनने के बाद शिक्षिका ने उसे दो डंडे मारे और कक्षा में लाकर 100 बार उठक-बैठक कराई।
इस बीच सीतापुर बीईओ इंदु तिर्की ने कहा कि इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी । आगामी दो दिनों में शिक्षा विभाग की टीम मामले की जांच करेगी और यदि शिक्षिका दोषी पाई जाती हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश झा का कहना है कि मामले के बारे में अभी कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिली तो मामले की जांच कराई जाएगी।
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद उसके घुटने के नीचे दर्द होने लगा और वह चल फिर नहीं पा रही है। निजी अस्पताल में उसका इलाज करने वाले चिकित्सक के अनुसार समृद्धि के पैरों की मांस पेशियां चाेटिल हैं जिसके कारण वह खड़ी नहीं हो पा रही है । समृद्धि के पिता मनोज गुप्ता अंबिकापुर में काम करते हैं। वह अपने पिता के भाई अनुराग गुप्ता के घर गुतुरमा में रहकर डीएवी प्रतापगढ़ में पढ़ती है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
ग़ज़ा में युद्ध ख़त्म करने को लेकर इसराइल में प्रदर्शन, पीएम नेतन्याहू से ये मांग
प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
सेक्स रैकेट चलाने वाली अनुष्का के 5 वीडियो हुए वायरल, लोग शर्म से हुए पानी-पानी
सलमान खान गुंडा है... 'दबंग' डायरेक्टर ने खान परिवार को कहा 'गिद्ध', निकाली भड़ास- दुश्मनी में पीछे पड़ जाते हैं
सिर्फ इम्यूनिटी ही नहीं, इन 3 बड़ी समस्याओं में भी असरदार है सहजन की पत्तियां