Next Story
Newszop

मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, आज 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Send Push

– प्रदेश में अगले 4 दिन बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम

भोपाल, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। लगातार हुई इस वर्षा से मौसम तो सुहाना हो गया है, लेकिन कई जगहों पर नदी नाले उफान पर आ गए हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। आज शुक्रवार को भी मंडला समेत 7 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि 23 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अगले 4 दिन तक एमपी में तेज बारिश का दौर बना रहेगा।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मध्य प्रदेश से अभी एक मानसून समेत 2 ट्रफ गुजर रही है। वहीं, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की भी एक्टिविटी है। इस वजह से बारिश का सिस्टम स्ट्रॉन्ग है। अगले 4 दिन के लिए कई जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, श्योपुर, शिवपुरी और गुना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, विदिशा, रायसेन, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, राजगढ़, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

प्रदेश में गुरुवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। मंडला के बिछिया इलाके में लगातार बारिश से कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए। होमगार्ड जवान यहां मौजूद हैं। 70 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया। शिवपुरी में ग्रामीण बच्चों और महिलाओं को गोद में उठाकर उफनती सिंध नदी पार करवा रहे हैं। शिवपुरी के कोलारस में कई गांव जलमग्न हो गए। बारिश का पानी स्कूल, मंदिर और घरों में घुस गया। निवाड़ी के ओरछा में भी भारी बारिश हुई। उमरिया में कथली नदी का पानी पुल तक पहुंच गया। जिले में महानदी में भी पानी बढ़ गया है।

राजधानी भोपाल में भी गुरुवार दोपहर में रिमझिम बारिश शुरू हो गई जो शाम तक जारी रही। रीवा, छतरपुर के खजुराहो और दतिया में पौन इंच, मंडला-शिवपुरी में आधा इंच बारिश हो गई। वहीं, बैतूल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, श्योपुर, दमोह, जबलपुर, सतना, सीधी, उमरिया, बालाघाट, धार, मऊगंज, शाजापुर, देवास, आगर-मालवा समेत 20 से ज्यादा जिलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। रात में भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Loving Newspoint? Download the app now