इंफाल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । उग्रवादी जबरन वसूली गतिविधियों पर निर्णायक कार्रवाई करते हुए, मणिपुर में सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित संगठनों के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।
पहली सफलता तब मिली जब थोकचोम योइहेनबा सिंह, उर्फ वांगबा/लायन, को बिष्णुपुर जिले के थिनुंगेई ममांग पाटन से गिरफ्तार किया गया। प्रतिबंधित पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (प्रीपाक) के 21 वर्षीय कैडर सिंह ने काकचिंग खुनौ में एक महीने का बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण लिया था।
जांचकर्ताओं के अनुसार, सिंह ने बिष्णुपुर और इंफाल में दवा की दुकानों, स्कूलों, सरकारी संस्थानों और पेशेवरों को निशाना बनाकर एक आक्रामक जबरन वसूली अभियान चलाया था। पुलिस ने खुलासा किया कि वह पहले ही एक लाख रुपये की जबरन वसूली कर चुका था, जिसे उसने संगठन में अपने आका को हस्तांतरित कर दिया था। उसके पास से दो सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फ़ोन ज़ब्त किया गया।
इससे कुछ ही देर पहले, इम्फाल पूर्व पुलिस ने 26 वर्षीय सोरोखाइबाम पारी सिंह उर्फ इबुंगो को कोइरेंगेई अवांग पोतशांगबाम रोड पर केइकोल पुलिस चौकी के पास से गिरफ़्तार किया। वह मणिपुर राष्ट्रीय क्रांतिकारी मोर्चा (एनआरएफएम) संगठन से जुड़ा है।
इम्फाल पश्चिम के सेनजाम चिरांग मयाई लीकाई का रहने वाला इबुंगो फिरौती के लिए लोगों का अपहरण करने, हथियार पहुंचाने और घाटी में संगठन कार्यकर्ताओं की आवाजाही में अहम भूमिका निभाता था। उसकी गिरफ़्तारी के दौरान, एक मोबाइल फ़ोन और बटुआ बरामद किया गया।
ये दोनों गिरफ़्तारियां जबरन वसूली के उन रैकेटों को चला रहे थे जो लंबे समय से इस क्षेत्र की शांति और कारोबारी माहौल को प्रभावित कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
रोज हल्दी खाने वालों को नहीं होती ये 4 खतरनाक बीमारियां! जानिए कैसे
मुसलमान बैठकर पानी क्यों पीते हैं? जानें इस्लाम में पानी पीने का सुन्नत तरीका˚
वाराणसी: संगमेश्वर महादेव मंदिर, सावन माह में जलाभिषेक का अनूठा महत्व
Air India Plane Crash: ये कोई टिंडर डेट पर गए दो लोग नहीं हैं... पायलट पर लगे आरोप पर इंडियन एक्सपर्ट का करारा जवाब
क्या ब्लैकहेड्स बिगाड़ रहे हैं आपकी खूबसूरती? ये उपाय करेंगे कमाल