भोपाल, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हो गई। यहां गौरिहर क्षेत्र में एटीएम में कैश लोड करने जा रही प्राइवेट एजेंसी की टीम को दो हथियारबंद बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर 61 लाख 17 हजार रुपये लूट लिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर के समय महोबा निवासी मनीष सिंह सहित टीम के लोग एटीएम में कैश जमा करने गाड़ी से जा रहा थे, तभी अचानक बदमाश आए और कट्टा अड़ाकर कैश लूट कर ले गए। फरियादी मनीष सिंह ने पुलिस को बताया किवे अपनी टीम के साथ महोबा से कार द्वारा सरबई एटीएम में कैश डालने जा रहे थे, तभी सिचहरी तिगैला के पास दो बदमाशों ने उन्हें रोका और कट्टे की नोक पर गाड़ी में रखे रुपए लेकर फरार हो गए।
छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि मामला यूपी और एमपी बॉर्डर का है। दो लोग महोबा से बिना सिक्योरिटी के एटीएम में पैसा डालने जा रहे थे। 60 लाख रुपये की लूट हुई है। हमारी टीम को कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही लूट का खुलासा कर दिया जाएगा। आसपास के इलाके में नाकाबंदी की गई है। महोबा जिले और आसपास के थानों की मदद ली जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
क्यों वर्जित है मक्का मदीना में गैर-मुस्लिमों का प्रवेश?ˈ जानिए ऐसा सच जो आपको नहीं पता होगा
हैदराबाद की आरएसबी रिटेल इंडिया का 500 करोड़ रुपये का IPO लाने का प्लान, SEBI के पास दाखिल किया DRHP
लहसुन को जेब में रखने से होते है येˈ जबरदस्त फायदे
Instant e-PAN सर्विस इन 2 दिन रहेगी बंद, जानें कारण और तारीख
गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं काटते सांप? विज्ञान नेˈ खोज निकाला अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत